दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी, टिकट की लाइन से मिलेगी आजादी, IRCTC-DMRC ने साथ मिलकर की ये साझेदारी
IRCTC QR Based DMRC Tickets: दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स को अब लाइन में लगकर टिकट लेने से आजादी मिल जाएगी. IRCTC और DMRC ने इसके लिए एक समझौता किया है.
IRCTC QR Based DMRC Tickets: स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स के लिए एक बहुत अच्छी खबर आई है. अब दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोग IRCTC के प्लेटफॉर्म्स से भी QR बेस्ड टिकट खरीद सकेंगे. इससे उन्हें दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर जाकर लाइन में लगने से आजादी मिल जाएगी. इस सुविधा के लिए IRCTC और DMRC ने सोमवार को एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है.
IRCTC-DMRC ने किया समझौता
IRCTC ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि आपको सूचित किया जाता है कि IRCTC ने 14 अगस्त, 2023 को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) को साइन किया है. इसके जरिए IRCTC अपने प्लेटफॉर्म्स पर भी DMRC के लिए QR कोड आधारित टिकट उपलब्ध कराएगी.
IRCTC ने बताया कि इन दोनों प्लेटफॉर्म्स के बीच समझौता होने से IRCTC और DMRC दोनों के पैसेंजर्स को फायदा होगा. इससे उन्हें लाइन में लगकर टिकट लेने से आजादी मिलेगी और काफी सारे समय की भी बचत होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें