IRCTC राम भक्तों के लिए एक बार फिर भगवान राम से जुड़े पवित्र जगहों के दर्शन कराने के लिए श्री रामायण यात्रा का आयोजन करने जा रही है. IRCTC से मिली जानकारी के मुताबिक ये यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से कराई जाएगी. 19 रात और 20 की इस श्री रामायण यात्रा की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से होगी और दिल्ली में ही आकर खत्म होगी. ये यात्रा 24 अगस्त, 2022 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. इस ट्रेन में सभी डिब्बे थर्ड एसी के होंगे और इसका किराया 67,200 रुपये से शुरू होगा. आइए जानते हैं इस यात्रा से जुड़ी सभी जरूरी बातें.

यात्रा के दौरान फ्री मिलेगा 3 टाइम का खाना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्रा के दौरान यात्रियों को फ्री ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मुहैया कराया जाएगा. हालांकि, खाना शुद्ध शाकाहारी और निर्धारित होगा. यानी यात्रियों को उनका मनपसंद खाना नहीं मिल पाएगा. इसके अलावा होटल में ठहरने और साइट विजिट के लिए बस की भी व्यवस्था होगी. होटल और साइट विजिट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बस नॉन-एसी होगी.

श्री रामायण यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी. इसके बाद ये ट्रेन अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, सीता समाहित स्थल (सीतामढ़ी), प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम से होते हुए दिल्ली आकर अपनी यात्रा समाप्त करेगी.

दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर और लखनऊ रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू की जा सकेगी और वीरांगना लक्ष्मीबाई, आगरा, मथुरा और दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर राम भक्त अपनी यात्रा समाप्त कर सकेंगे.

यात्रा से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.