भारतीय रेलवे (Indian Railways) के 100 दिन के एक्शन प्लान के तहत IRCTC को दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने को दी गई हैं. दो में से एक तेजस ट्रेन जहां नई दिल्ली से लखनऊ जंग्शन के बीच चलेगी वहीं दूसरी अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी. इन ट्रेनों को चलाने के नियम IRCTC तय कर रहा है. ऐसे में बहुत से ऐसे नियम हैं जो सामान्य रेलवे के नियमों से अलग हैं. इसी तरह तेजस ट्रेनों के टिकट कैंसिलेशन रूल्स भी अलग हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में.

टिकट कैंसिल कराने पर मिलेंगा इतना रिफंड
तेजस ट्रेन का टिकट बुक कराने पर अगल ट्रेन चलने के 04 घंटे पहले आप टिकट कैंसिल कराएंगे तो IRCTC क्लर्कियल चार्ज के तौर पर 25 रुपये काट कर आपको बाकी बचा हुआ पैसा वापस कर देगा. बाकी बचा पैसा आपने जिस वॉलेट या अकाउंट से टिकट बुक कराया है उसी में वापस भेज दिया जाएगा. भारतीय रेलवे में AC क्लास का टिकट कैंसिल कराने पर 65 रुपये काटे जाते हैं.
 
सीट न मिलने पर ये होगा नियम
अगर आपका वेटिंग टिकट है और ट्रेन चलने के टाइम तक ये कन्फर्म नहीं होता है. और ट्रेन में सीट न होने के चलते आपका टिकट IRCTC की ओर से कैंसिल किया जाता है तो आपको टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा. इसमें किसी तरह की कटौती नहीं होगी. भारतीय रेलवे किसी भी दशा में टिकट कैंसिल होने पर AC क्लास के लिए 65 रुपये क्लर्कियल चार्ज काटता है.
 
RAC के लिए ये है नियम
   IRCTC की तेज ट्रेनों में आपका आपका बुक किया हुआ टिकट RAC है और आप ट्रेन चलने के 30 मिनट पहले तक अपना टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा. भारतीय रेलवे AC क्लास में RAC टिकट को कैंसिल करने पर भी 65 रुपये चार्ज काटता है.