Rann Utsav: घूमने के शौकीन हैं और करना चाहते हैं गुजरात के कच्छ की सैर, तो IRCTC लाया है स्पेशल टूर पैकेज. इसके जरिए आपको किफायती बजट में मिलेगा रण उत्सव घूमने का मौका. साथ ही आपको ट्रेन टिकट के साथ घूमने और वहां ठहरने जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। IRCTC के इस पैकेज में भुज, रण ऑफ कच्छ और काला डूंगर घूमने का मौका मिलेगा. कच्छ में ठहरने के लिए वाइट रण रिजॉर्ट मिलेगा. रण उत्सव के आप तरह-तरह के वहां के खाने पीने और शॉपिंग का लुत्‍फ उठा सकते हैं. इसके अलावा सांसकृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठा सकते हैं. इतना ही नहीं वहां के कारीगरों और शिल्पकारों की रचनात्मक को भी जानने का भी मौका मिलेगा. इसके अलावा लोक संगीत और प्रदर्शनों की भी झलक देखने को मिलेगी। 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितने दिन का है टूर पैकेज?

IRCTC का यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन के लिए होगा, जोकि मुंबई से शुरू होता है, फिर भुज,वाइट रण रिजॉर्ट, भुज, मुंबई तक का होता है. यह पूरा सफर आप ट्रेन से करेंगे. टूर की शुरुआथ हर बुधवार को मुंबई से होगी. ट्रेन में थर्ड एसी की कुल 16 सीट और सेकेंड एसी की कुल 4 सीटें होंगी. IRCTC के इस स्पेशल पैकेज की शुरुआत 30 नवंबर 2022 से शुरू होकर 28 फरवरी 2023 को खत्म हो जाएगा. ट्रेन की डिटेल की बात करें मुंबई से बुधवार को चलने वाली ट्रेन नंबर 22955 होगी. वापसी के लिए भुज से ट्रेन नंबर 22956  चलेगी. 

 

टूर पैकेज के लिए टिकट प्राइस 

अगर बात करें टूर पैकेज की रकम का तो कंफर्ट पैकेज के थर्ड एसी क्लास के लिए एक व्यक्ति का 33050 रुपए, दो व्यक्ति के लिए 18500 रुपए और तीन व्यक्ति के लिए 16350 रुपए चार्ज किया जाएगा. जबकि 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 12050 रुपए लगेगा. डिलक्स पैकेज में सेकेंड एसी के लिए प्रति व्यक्ति 34650 रुपए, दो व्यक्ति के लिए 20050 रुपए और तीन व्यक्ति के लिए 17950 रुपए चार्ज किया जाएगा. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 13650 रुपए चार्ज किया जाएगा. कच्छ सुपरफॉस्ट ट्रेन नंबर 22955 बांद्रा टर्मिनल्स से शाम 5 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और भुज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. वापसी के लिए ट्रेन नंबर 22956 भुज स्टेशन से रात 8 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और बांद्रा टर्मिनल्स सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी.

टूर कैंसिलेशन पर कितना लगेगा चार्ज?

अगर आप ट्रेन टिकट कैंसिल करना चाहते हैं, तो पैकेज के शुरू होने के 30 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर सैलानियों से 5 फीसदी चार्ज काटा जाएगा.  29 से 11 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर पैकेज का 25 फीसदी रकम काटी जाएगी. वहीं अगर आपने 10 दिन से भी कम समय में बुकिंग कैंसिल कराते हैं तो आपको कुछ भी रिटर्न नहीं मिलेगा.

IRCTC के स्पेशल पैकेज कितना है खास?

IRCTC के इस पैकेज में 3AC और  2AC क्लास की ट्रेन टिकट शामिल होगा. इसमें प्रीमियम एसी आवास में ठहरने की व्यवस्था मिलेगी. कार्यक्रम के लिहाज से इंटरनल रोड ट्रांसफर और साइट विजिट करवाया जाएगा. पैकेज के तहत यात्रा बीमा का भी लाभ मिलेगा. टोल, पार्किंग, सभी GST भी शामिल होगा. इसके अलावा भोजन की भी व्यवस्था पैकेज में शामिल है. बता दें कि rann of kutch festival को गुजरात के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है.