Rann Utsav घूमने का शानदार मौका, IRCTC के इस पैकेज में फटाफट करा लें बुकिंग
IRCTC Rann Utsav: इंडियन रेलवे लेकर आया है आपके लिए गुजरात के रण उत्स घूमने का शानदार मौका.
IRCTC Rann Utsav: भीषण भूंकप की विभीषिका झेल चुके गुजरात के प्रसिद्ध रण उस्तव को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में इंडियन रेलवे आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आई है. IRCTC की तरफ से आपको बजट में रण उत्सव घूमने का मौका मिल रहा है. आइए जानते हैं कैसे उठा सकते हैं आप इस पैकेज का फायदा.
क्या है पैकेज
IRCTC के इस 4 रात और 5 दिन के टूर में आपको गुजरात के प्रसिद्ध रण उत्सव घूमने का मौका मिलेगा. इसमें सैलानी गुजरात के प्रसिद्ध कच्छ फेस्टिवल या रण उत्सव की सैर कर पाएंगे, जो कि गुजरात के विभिन्न सांस्कृतिक लोकाचार की एक अनूठी अभिव्यक्ति है, जो इसके अनोखे एथनिक फ्लेवर और फेस्टिव के लिए जाना जाता है.
कहां मिलेगा घूमने का अवसर
रण उत्सव में कारीगरों और शिल्पकारों की रचनात्मकता, लोक संगीत और परफॉरमेंस के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक विविधता देखने को मिलती है. इसके लिए सैलानियों को महाराष्ट्र के मुंबई से ट्रेन पकड़ना होगा, जहां उन्हें भुज, रण उत्सव टेंट सिटी, कच्छ का सफेद रण पर सूर्योदय आदि देखने को मिलेगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
पैकेज में क्या है शामिल
IRCTC के Rann Utsav पैकेज में सैलानियों को सफर के दौरान सैलानियों को डीलक्स टेंट में एसी स्टे और फूड भी मिलेगा.
कैंसिलेशन पॉलिसी
IRCTC के Rann Utsav पैकेज के शुरू होने के 30 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर सैलानियों से 5 फीसदी चार्ज काटा जाएगा. इसके अलावा 29 से 11 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 25 फीसदी ब्याज भी काटा जाएगा. वहीं अगर आपने 11 दिन से कम समय में बुकिंग कैंसिल कराया तो आपको कुछ भी रिटर्न नहीं मिलेगा.