खुशखबरी! शुरू होने वाली है IRCTC की Tejas एक्सप्रेस की बुकिंग, जानिए क्यों खास है ये ट्रेन
प्राइवेट तेजस एक्सप्रेस की बुकिंग 2 दिन के अंदर शुरु होने जा रही है. इस ट्रेन का किराया डायनामिक फ़ेयर पर आधारित होगा, लेकिन उस रूट पर हवाई किराए के मुकाबले आधा ही रहेगा. यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी.
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के रूट और टाइमिंग का ऐलान कर दिया गया है. IRCTC इस ट्रेन को चलाएगी. यह प्राइवेट ट्रेन लखनऊ और दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को बिडिंग प्रक्रिया के जरिये प्राइवेट प्लेयर को सौंपा जा रहा है.
देश की पहली प्राइवेट प्लेयर ट्रेन खूबियों और सहूलियतों के मामले में अन्य ट्रेनों से काफी आगे हैं. इस ट्रेन का किराया डायनामिक फ़ेयर पर आधारित होगा, लेकिन उस रूट पर हवाई किराए के मुकाबले आधा ही रहेगा. यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी.
6 घंटे का होगा लखनऊ-दिल्ली का सफर
प्राइवेट तेजस एक्सप्रेस की बुकिंग 2 दिन के अंदर शुरु होने जा रही है. यह ट्रेन 6.15 घंटे में लखनऊ से दिल्ली का सफर तय करेगी. यह सुबह 6.10 बजे लखनऊ से चलेगी और दोपहर 12.25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. जबकि तेजस एक्सप्रेस की वापसी में शाम 4.30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और रात 10.45 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी.
लखनऊ से चलते समय इसके स्टॉपेज सुबह 7.20 बजे कानपुर सेंट्रल और 11.43 बजे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. 11.45 बजे गाजियाबाद से स्टेशन से चलकर दोपहर 12.25 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी.
वापसी में यह ट्रेन शाम 4.30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी, शाम 5.10 बजे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. गाजियाबाद से चलकर रात 21.30 बजे कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. रात 21.35 बजे कानपुर रेलवे स्टेशन से चलकर देर रात 22.45 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी.
नवरात्रों में चलेगी तेजस एक्सप्रेस
तेजस एक्सप्रेस ट्रेन नवरात्रों में चलेगी. माना जा रहा है कि यह ट्रेन 4 अक्टूबर के आसपास चलेगी. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का टाइम मंगा जा रहा है. उनके समय को देखते ही ट्रेन चलने की तारीख तय हो जाएगी.
तेजस एक्सप्रेस की सुविधाएं
- तेजस ट्रेन की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर करवा सकते हैं. वेबसाइट के अलावा मोबाइल ऐप IRCTC Rail Connect पर भी बुकिंग की सुविधा रहेगी.
- रेलवे आरक्षण केंद्र पर इस ट्रेन की बुकिंग नहीं की जा सकती है. हालांकि IRCTC के ऑफिशियल एजेंट से ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं.
- तेजस एक्सप्रेस की ऑनलाइन बुकिंग PayTM, PhonePe, MakeMyTrip, Google Pay, Ibibo और Rail Yatri पर भी की जा सकती है.
- तेजस ट्रेन में यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले रिजर्वेशन करवाया जा सकता है.
- ट्रेन के किराए में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. 05 साल के कम उम्र के बच्चे का टिकट नहीं लगेगा.
- 05 से अधिक उम्र वाले बच्चे का पूरा टिकट लगेगा और उसे सीट भी मुहैया कराई जाएगी.
- तत्काल रिजर्वेशन गाड़ी छूटने के 4 घंटे पहले से लेकर गाड़ी छूटने के 05 मिनट पहले तक किया जा सकता है.
- तेजस ट्रेन में यात्रा करने के दौरान सभी मुसाफिरों को 25 लाख रुपये का रेल यात्रा बीमा मुफ्त प्रदान किया जाएगा.
- तेजस ट्रेन में मुसाफिर को खाना भी दिया जाएगा. खाने का मूल्य किराए में शामिल होगा.
- यात्री की मांग पर मुफ्त में चाय/कॉफी भी दी जाएगी. इसके लिए ऑटोमेटिक चाय/कॉफी वेंडिंग मशीन लगाई गई है.
- यात्रियों को पानी के लिए हर एक कोच में RO वाटर फिल्टर की सुविधा में होगी.
- ऐसी भी योजना है कि तेजस ट्रेन के यात्रियों का समान घर से पिक करने से लेकर मंज़िल तक ड्राप करने की भी सहूलियत दी जा सकती है.