करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. IRCTC ने 14 नवंबर से 'श्री रामायण एक्सप्रेस' की शुरुआत की है, जो अयोध्या, चित्रकूट, रामेश्वरम जैसे उन तमाम महत्‍वपूर्ण जगहों पर जाएगी जिनका संबंध भगवान श्रीराम और रामायण से है. यह रेलगाड़ी दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलेगी. इस रेलगाड़ी को सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 14 नवंबर को दोपहर बाद 2.45 बजे रवाना किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC की ओर से पेश यह टूर पैकेज कुल 16 दिन का है. इस यात्रा पैकेज में स्पेशल ट्रेन से रामायण के सभी तीर्थ स्थलों पर जाया जा सकता है. रेलवे की तरफ से घोषणा की गई है कि जो यात्री श्रीलंका जाने के इच्छुक हैं उन्हें चेन्नई से कोलंबो का हवाई टिकट लेना होगा.

 

कहां-कहां की यात्रा हो सकेगी

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने टि्वटर पर ट्रेन का रूट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि दिल्‍ली से छूटने के बाद यह ट्रेन अयोध्‍या होते हुए रामेश्‍वरम जाएगी. श्रद्धालु रामेश्‍वरम से आगे श्रीलंका भी जा सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्‍हें चेन्‍नई से कोलंबो का एयर टिकट लेना होगा. भारत के तीर्थस्‍थलों के लिए 15,120 रुपए का पैकेज रखा गया है. अगर श्रीलंका की यात्रा भी शामिल करते हैं तो यह पैकेज 36970 रुपए प्रति यात्री होगा. पैकेज में आने-जाने का किराया और यात्रा के दौरान ठहरना व खाना शामिल है. पैकेज में तीर्थस्‍थल तक आने-जाने की सुविधा भी मिलेगी.

अधिकतम 800 यात्री कर सकते हैं यात्रा

श्री रामायाण एक्सप्रेस रेलगाड़ी के जरिए पेश किए जा रहे टूर पैकेज में अधिकतम 800 रेल यात्री यात्रा कर सकते हैं. यात्रियों को श्रीलंका में कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो, नेगोंबो में रामायण काल से जुड़े स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे.

इन जगहों से गुजरेगी ये रेलगाड़ी

नई दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली रामायण एक्सप्रेस अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम से होकर गुजरेगी. ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या, हनुमान गढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर होगा. यहां दर्शन करने के बाद पर्यटक ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम जाएगी.