IRCTC Online Medical Tourism Services: भारतीय रेल की टूरिज्म एंड केटरिंग सर्विस प्रोवाइड करने वाली संस्था IRCTC अपने ग्राहकों के लिए एक और दमदार सेवा लेकर आ रही है. IRCTC ने अपनी यात्रा और पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए ग्राहकों के लिए ऑनलाइन मेडिकल टूरिज्म सर्विस पैकेज को लॉन्च किया है. बता दें कि IRCTC ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक मेडिको-टेक्निकल ऑनलाइन सेवा कंपनी के साथ साझेदारी की है जो अलग-अलग तरह के मेडिकल और वेलनेस पैकेज और IRCTC का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को संपूर्ण बैंक-एंड सेवाएं देगी. 

इस उद्देश्य से शुरू की जा रही है ये सर्विस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC की ओर से चलाई जा रही है इस सेवा के पीछे का उद्देश्य चिकित्सा मूल्य, यात्रा के साथ-साथ यात्रा का समग्र अनुभव देना है. इसके अलावा इलाज के बाद यात्रा और आवास व्यवस्थआ, सड़क ट्रांसपोर्टेशन और वैकल्पिक वेलनेस पैकेज जैसी कई सारी सुविधाओं को शामिल किया गया है. 

कैसे उठाएं इस सुविधा का लाभ

  • इसके लिए सबसे पहले IRCTC के पर्यटन पोर्टल पर जाए
  • www.irctctourism.com/MedicalTourism पर लॉगिन करें
  • इलाज के लिए अपनी अपनी जरूरतों की जानकारी दें और एक फॉर्म भरें
  • IRCTC की टीम ग्राहक को कॉल करेगी
  • सुविधा और बजट के मुताबिक बीमारी के लिए इलाज के विकल्प बताएगी
  • ग्राहकों को सभी बैक-एंड व्यवस्थाओं को संभालने के लिए इलाज में सक्षम बनाएगी

भारत की डिमांड ज्यादा

बता दें कि भारत मेडिकल वैल्यू ट्रैवल के लिए एशिया में सबसे ज्यादा मांग वाले डेस्टिनेशन में से एक है. देश ने पिछले कुछ दशकों में आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में काफी प्रगति की है और समग्र स्वास्थ्य के लिए एक अद्वितीय पारिस्थितिकी तंत्र को बनाया है, जिससे मॉडर्न हेल्थ टेककेयर, वैकल्पिक चिकित्सा और कल्याण को जोड़ा जा सके. 

भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (IIPA) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 2019 में करीब 6.97 लाख चिकित्सा पर्यटक अकेले चिकित्सा इलाज के लिए भारत आए. आंकड़ें बताते हैं कि 2023 तक, भारत वैश्विक चिकित्सा मूल्य पर्यटन (एमवीटी) बाजार हिस्सेदारी का 6 फीसदी होगा.