कोरोना महामारी (Corona epidemic) के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railways) फिलहाल जरूरत के मुताबिक अलग अलग रूटों (different routes) पर स्पेशल ट्रेनें (special trains) चला रहा है. यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने 12 दिसम्‍बर से भावनगर टर्मिनस (Bhavnagar Terminus) से काकीनाडा पोर्ट (Kakinada Port) के लिए और 10 दिसम्बर से काकीनाडा पोर्ट से भावनगर टर्मिनस के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के मुताबिक इन ट्रेनों को चलाए जाने से इस रूट पर यात्रियों की एक्स्ट्रा डिमांड को पूरा करने में मदद मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरु हुई टिकटों की बुकिग Booking of tickets started

ट्रेन  07203 की बुकिंग 6 दिसम्‍बर से पीआरएस काउंटरों (PRS counters) और आईआरसीटीसी वेबसाइट (IRCTC website) irctc.co.in पर शुरू हो गई है. ये ट्रेन पूरी तरह से रिजर्व ट्रेन है. इस ट्रेन में सामान्य किराया ही लिया जाएगा. वेटिंग (waiting Ticket)  या यूटीएस टिकट (UTS tickets) वाले यात्रियों को ट्रेन में सफर करने की इजाजत नहीं होगी. 

ये होगा शिड्यूल This will be schedule

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक स्पेशल ट्रेन (special train) नम्बर 07203 भावनगर टर्मिनस-काकीनाडा पोर्ट स्पेशल हफ्ते में एक दिन चलाई जाएगी. ये ट्रेन हर शनिवार (Saturday) को भावनगर टर्मिनस (Bhavnagar Terminus) से 04.25 बजे चलकर अगले दिन 19.45 बजे काकीनाडा पोर्ट पहुंचेगी. यह ट्रेन 12 दिसम्‍बर से अगले आदेशों तक चलेगी. इसी तरह ट्रेन नम्बर 07204 काकीनाडा पोर्ट-भावनगर टर्मिनस साप्‍ताहिक स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार (Thursday) को काकीनाडा पोर्ट से 05.15 बजे चलकर अगले दिन 18.55 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 10 दिसम्‍बर से अगली सूचना तक चलेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन Trains will stop at these stations

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों ओर से बोटाद, सुरेन्द्रनगर (Surendranaga) , वीरमगाम, अहमदाबाद (Ahmedabad) , वडोदरा (Vadodara), सूरत, वलसाड, वसई रोड, कल्याण, लोनावाला, पुणे, दौंड, सोलापुर, कालाबुरागी, शाहाबाद, वादी, सेराम, तंदूर, विकाराबाद, सिकंदराबाद, नलगोंडा, मिरयालगुडा, नादिकुदे, सटेनपल्ले, गुंटूर (Guntur) , विजयवाड़ा, राजमुंदरी, समालकोट और काकीनाडा टाउन स्‍टेशनों पर ठहरेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर, जनरल क्लास सीटिंग और पेंट्रीकार डिब्बे होंगे. ट्रेन नम्बर 07204 को शाहाबाद स्टेशन (Shahabad station) पर स्टॉपेज दिया गया है.