तत्‍काल टिकट बुक कराते समय कई बार पेमेंट डिले होने के कारण कन्‍फर्म टिकट नहीं मिल पाता है. यात्रियों की यह असुविधा खत्‍म करने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपना पेमेंट गेटवे लॉन्‍च किया है. इसका नाम है IRCTC iPay. IRCTC ने सरकार के डिजिटल अभियान को आगे बढ़ाते हुए इसे लॉन्‍च किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या होगा फायदा

इससे सबसे ज्‍यादा सुविधा उन यात्रियों को होगी जो ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं. IRCTC के मुताबिक यह एक्‍सक्‍लूसिव डिजिटल पेमेंट गेटवे यात्रियों के टिकट भुगतान के समय सहूलियत प्रदान करेगा. कन्‍फर्म टिकट जल्‍दी भुगतान से आसानी से मिलेगा. उन्‍हें किसी थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.

ये सभी ऑप्‍शन मिलेंगे

IRCTC के मुताबिक इस गेटवे में ग्राहकों को सभी ऑप्‍शन मिलेंगे. मसलन क्रेडिट कार्ड से भुगतान, डेबिट कार्ड, UPI, इंटरनेशनल कार्ड. IRCTC का प्रीपेड कार्ड कम वॉलेट ऑप्‍शन, ऑटो डेबिट बाद में उपलब्‍ध कराया जाएगा.

आसानी से मिलेगी कन्‍फर्म सीट, देखें VIDEO

यात्रियों का समय बचेगा

कई बार तत्‍काल या सामान्‍य टिकट लेते समय साइट या मोबाइल एप हैंग हो जाते हैं. इससे कन्‍फर्म सीट मिलने का मौका घट जाता है. पेमेंट फेल भी हो जाता है और पैसा भी कट जाता है लेकिन टिकट बुक नहीं हो पाता. इन सभी समस्‍याओं से यह नया पेमेंट गेटवे निजात दिलाएगा.