World Heritage Week 2019 (19th Nov’ 19 to 25th Nov’ 19) के मौके पर IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited) ने “Heritage Week” स्पेशल टूर पैकेज लांच किया है. ये टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है. इस पैकेज के तहत यात्रा मुंबई से शुरू होगी. इस पैकेज के तहत यात्रा 22nd Nov’ 2019 से 25th Nov’ 2019 के बीच कराई जाएगी. इस पैकेज में यात्रियों को प्रमुख रूप से गुजरात की संस्कृति और हैरिटेज के बारे में जानने का मौका मिलेगा.
 
इन जगहों पर घुमाया जाएगा
 इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को UNESCO की वर्ल्ड हैरिटेज साइट रानी की वाव (Rani ki Vav), मोढ़ेरा सूर्य मंदिर, अहमदाबाद शहर की विरासत विरासतें, चंपानेर-पावागढ़ ऑर्कलाजिकल पार्क (Champaner-Pavagadh Archaeological Park) और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दिखाए जाएंगे.
 
इतना होगा किराया
इस स्पेशल टूर पैकेज के लिए आपको 6,449 रुपये खर्च करने होंगे. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को ट्रेन में स्लीपर क्लास में यात्रा करायी जाएगी. वहीं रास्ते में नॉन एसी होटल में ठहराया जाएगा.
 
टूर पैकेज के तहत मिलेंगी ये सुविधाएं
यात्रियों को टूर के दौरान सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना दिया जाएगा. रास्ते में साइट सीन और अन्य खर्च किराए में जुड़े हुए हैं. अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जा कर डीटेल चेक कर सकते हैं.