IRCTC Tour Package: बजट में करें ज्योतिर्लिंग के दर्शन, आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार पैकेज, जानें डीटेल
IRCTC Tour Package: IRCTC ने मध्य प्रदेश के 2 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का होगा.
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में इंदौर, महेश्वर, मांडू, ओंकारेश्वर और उज्जैन घूमने का मौका है. 5 रातों और 6 दिनों का यह हवाई टूर पैकेज 23 फरवरी, 2023 से शुरू होगा. इसके अलावा इंदौर के आसपास की फेमस जगहों पर भी आपको घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज में आप बहुत कम पैसों में 2 ज्योतिर्लिंगों( (Jyotirlingas of Madhya Pradesh) के दर्शन का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज के जरिए आपको ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी खास बातें.
IRCTC ने ट्वीट कर जानकारी दी आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. IRCTC ने ट्वीट में बताया कि इस पैकेज की शुरुआत भुवनेश्वर से होगी. यह टूर 23 फरवरी, 2023 को शुरू होगा. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह पूरा पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस दौरान इंदौर, महेश्वर, मांडू, ओंकारेश्वर और उज्जैन घूमने का मौका मिलेगा.IRCTC का शानदार मौका
IRCTC के इस पैकेज की शुरुआत 23 फरवरी 2023 से होगी. अगर आप इस पैकेज के तहत यात्रा करना चाहते हैं तो आपको भुवनेश्वर एयरपोर्ट (Bhubaneswar Airport) तक आना होगा. उसके बाद पूरी व्यवस्था IRCTC की तरफ से होगी. भुवनेश्वर एयरपोर्ट (Bhubaneswar Airport) से आपको इंदौर एयरपोर्ट लाया जाएगा. जहां आपको उज्जैन और ओंकारेश्वर दर्शन के लिए बस और कैब से ले जाया जाएगा.Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मिलेंगी कई सुविधाएं
IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, इस पैकेज में आपको हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी यानी भुवनेश्वर से इंदौर और इंदौर से भुवनेश्वर तक ले जाया जाएगा. इसके अलावा 3 रात इंदौर में, 1 रात ओंकारेश्वर और 1 रात उज्जैन में ठहराया जाएगा. एयरपोर्ट से इन सभी जगहों के दर्शन कराने के लिए एसी बस की सुविधा होगी. इसमें आपको बीमा सुविधा भी दी जाएगी. पैकेज की शुरुआती कीमत 32,399 रुपये टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 32,399 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 32,399 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 33,995 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च है. सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 44,245 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 29,210 रुपये चार्ज है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 28,765 रुपये खर्च आएगा. टूर पैकेज की खास बातें इस पैकेज का नाम Jyotirlingas Of Madhya Pradesh Ex Bhubaneswar (SC BA53)है. इस पैकेज टूर से आप इंदौर, महेश्वर, मांडू, ओंकारेश्वर और उज्जैन के दर्शन कर सकते हैं. इसमें बोर्डिंग का समय दोपहर भुवनेश्वर 13:25 एयरपोर्ट से होगा. जिसमें प्रस्थान करने की तारीख- 23 फरवरी, 2023 है. मील प्लान के तहत आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा. टूर की अवधि 6 दिन/5 रात है. ट्रैवल मोड फ्लाइट ही होगा.