भारतीय रेलवे (Indian Railway) के उपक्रम IRCTC ने रामायण एक्सप्रेस (Ramayana Express) की सेवा को आम लोगों के लिए फिर से शुरू किया है.ये ट्रेन यात्रियों को भगवान राम के जीवन से जुड़े स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे. Ramayana Express का सफर 18 नवंबर से शुरू होगा. रामायण एक्सप्रेस को IRCTC के भारत दर्शन (Bharat Darshan) टूर पैकेज के तहत चलाया जा रहा है.

 
15 दिनों का होगा टूर
रामायण एक्सप्रेस 18 नवंबर 2019 को इंदौर से चलेगी. से ट्रेन यात्रियों को अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वर और मदुरई में यात्रियों को घुमाएगी. रामायाण एक्सप्रेस का ये सफर 14 रात और 15 दिन का होगा.
 
भगवान राम से जुड़ी इन जगहों का होगा दर्शन
इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थलों जैसे राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, सीता माता मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, भारत मंदिर, संकट मोचन मंदिर, हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम, सीतामढ़ी, त्रिवेणी संगम, श्रृंगी ऋषि मंदिर, अंजनद्री हिल, हनुमान जन्मस्थल, रामघाट, सती अनुसुइया मंदिर, पंचवटी, ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर आदि के दर्शन कराए जाएंगे.
 
मिलेंगी ये सुविधाएं
रामायण एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान यात्रियों को शाकाहारी भोजन दिया जाएगा. ठहरने के लिए धर्मशालाओं या हॉल की सुविधा मिलेगी, साइट सीन करानेक के लिए नॉन एसी गाड़ियों का इस्तेमाल होगा, 18 नवंबर को ये ट्रेन इंदौर से सुबह 6 बजे खुलेगी.
 
इतना होगा किराया
Ramayana Express में बुकिंग कराने के लिए यात्रियों को 14,175 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा. वहीं कंफर्मट कैटेगरी के लिए 17,325 रुपये प्रति व्यक्ति किराया रखा गया है. रामायण एक्सप्रेस में बुकिंग IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com और IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों की मदद से की जा सकती है.