IRCTC AC Tourist Train: IRCTC का शानदार ऑफर, ज्योतिर्लिंग के अलावा देख सकते हैं Statue of Unity
IRCTC AC Tourist Train: IRCTC दिल्ली से 27 फरवरी को एक स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है. इससे आप उज्जैन और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ Statue of Unity भी देख सकते हैं.

ट्रेन 27 फरवरी को दिल्ली से रवाना होगी. (फाइल फोटो)
IRCTC AC Tourist Train: पिछले साल कोरोना की वजह से Tourism Industry को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन अब धीरे-धीरे सभी सेक्टर के साथ पर्यटन उद्योग भी रफ्तार पकड़ा रहा है. इसको देखते हुए IRCTC देश भर में पर्यटन स्थलों को कवर करने वाले कई टूर पैकेज लेकर आया है. इसी के तहत IRCTC दिल्ली से 27 फरवरी को एक स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है. इससे आप उज्जैन और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ Statue of Unity भी देख सकते हैं.
ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी टूर (Jyotirlinga & Statue of Unity)
इस टूर को ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी टूर (Jyotirlinga & Statue of Unity) नाम दिया गया है. इस नई डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन में दो बढ़िया डाइनिंग रेस्टोरेंट, एक आधुनिक किचन, शॉवर क्यूबिकल, सेंसर बेस्ड वॉशरूम, फुट मसाज सहित कई आधुनिक सुविधाएं हैं. Fully air-conditioned इस ट्रेन में First AC और 2nd AC कोच रहेंगे. सुरक्षा को देखते हुए CCTV कैमरे लगाए जाएंगे और प्राइवेट गार्ड को भी तैनात किया जाएगा.
27 फरवरी 2021 से शुरू होगी यात्रा ( journey will start from 27 February)
'ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी टूर' दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 27 फरवरी 2021 को शुरू होगी. चूंकि केवडिया रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए चालू है इसलिए यह ट्रेन आपको केवडिया तक ले जाएगी. टूरिस्ट दिल्ली सफदरजंग के अलावा, मथुरा, आगरा और ग्वालियर स्टेशनों पर इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं.
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
किराया 24,450 रुपये से शुरू (Fare starts from Rs 24,450)
घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने 'देखो अपना देश' पहल शुरू की है. इसी के तहत IRCTC ने इस टूर पैकेज का ऐलान किया है. जिसमें बजट का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें प्रति व्यक्ति किराया 24,450 रुपये से शुरू हो रहा है जिसमें सारी चीजें शामिल हैं. वहीं सरकार और PSU कर्मचारी वित्त मंत्रालय के गाइडलाइन्स के तहत इस दौरे पर LTC सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
टूर में कई तरह की सुविधाएं (many facilities on tour)
इस पैकेज किराए में ट्रेन यात्रा के अलावा ट्रेन और उसके बाहर खाना, होटल में ठहरना, यात्रियों के लिए अंग्रेजी और हिंदी बोलने वाले गाइड, एसी बस और यात्रियों के लिए ट्रेवल इंश्योरेंस भी शामिल है. अधिक जानकारी के लिए आपक IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर जा कर सकते हैं. वहीं टूर की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ (first come first serve) के आधार पर मौजूद है. ज्यादा जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मोबाइल नंबर 8287930157, 8287930299, 8287930202 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
09:48 PM IST