रेल यात्रा के दौरान आप गर्मी से परेशान हैं और लस्सी पीने का मन कर रहा है तो आपको आसानी से लस्सी या कोई भी खाने या पीने का सामान उपलब्ध हो सकता है; इसके लिए आपको IRCTC की ई कैटरिंग सेवा का प्रयोग करना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह कर सकते हैं बुकिंग

ई कैटरिंग सेवा के तहत रेलवे फूड ऑन ट्रैक सेवा उपलब्ध कराता है. आप 1323 नम्बर पर फोन कर के या  http://www.ecatering.irctc.co.in/  पर लॉगइन कर के अपने ऑर्डर बुक करा सकते हैं.

ऐसे करना होगा खाना बुक

साइट पर जाने पर सबसे पहले वेबसाइट खुलेगी. इसमें आपसे दस अंकों का PNR नम्बर मांगा जाएगा. नम्बर डालने के बाद आपको आपके करीबी स्टेशन पर उपलब्ध रेस्टोरेंटों के विकल्प उपल्ब्ध करा दिए जाएंगे. इसके आधार पर आप अपने खाने का ऑर्डर बुक करा सकते हैं.

सीट पर मिलेगा खाना

IRCTC की ई कैटरिंग सुविधा के तहत अब तक 500 से अधिक रेस्टोरेंटों से रेलवे के समझौते हो चुके हैं. वहीं आप अपनी पसंद के मेन्यू के आधार पर ऑर्डर कर सकते हैं. खाना आपको आपकी बुकिंग के आधार पर आपकी सीट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.