भारतीय रेलवे (Indian Railways) की पहली प्राइवेट तेजस ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. रेलवे इस ट्रेन को नवरात्रि में शुरू करेगा. 5 अक्‍टूबर से नई दिल्ली से और 6 अक्‍टूबर को लखनऊ से ट्रेन छूटेगी. इस गाड़ी का नंबर अप-डाउन में 82502/82501 होगा. रेलवे ने इसका पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है. यह ट्रेन मंगलवार छोड़कर हर दिन दौड़ेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोपहर बाद छूटेगी नई दिल्‍ली से

82502 नई दिल्ली-लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे) तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली से दोपहर 03.35 बजे प्रस्थान करेगी. उसी दिन रात में यह ट्रेन लखनऊ (NER) 10.05 बजे रात में पहुंचेगी.

लखनऊ से सुबह चलेगी

वापसी में 82501 लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे)-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस 6 अक्‍टूबर को लखनऊ से सुबह 06.10 बजे चलेगी और दोपहर 12.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

कितनी बोगियां

एक एग्जीक्यूटिव AC चेयरकार और 9 AC चेयरकार के डिब्बों वाली 82502/82501 नई दिल्ली-लखनऊ (NER)-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस रास्‍ते में कानुपर और गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेगी. 

4 को होगा उद्घाटन

4 अक्‍टूबर को 00501 लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे)-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से इसका उद्घाटन होगा. उस दिन ट्रेन लखनऊ से सुबह 09.30 बजे चलेगी और शाम 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.