वीकेंड आते ही लोग घूमने की प्‍लानिंग करने लगते हैं. आने वाले दिनों में अगर आप छोटी सी ट्रिप प्‍लान करना चाहते हैं तो शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं. IRCTC आपके लिए किफायती दामों पर शिरडी घूमने का खास मौका लेकर आया है. इस पैकेज का नाम है Delhi - Shirdi Flight Package. इस पैकेज की शुरुआत 15300 रुपए से की गई है. 2दिन/एक रात के इस पैकेज में आपको फ्लाइट के जरिए सफर करने के अलावा आपको तमाम अन्‍य सुविधाएं भी मिलेंगी. जानिए डिटेल्‍स.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

पैकेज में शामिल हैं ये सुविधाएं

Delhi - Shirdi Flight Package में दिल्‍ली से शिरडी जानें और‍ शिरडी से दिल्‍ली वापस लौटने के लिए फ्लाइट का टिकट शामिल होगा. फ्लाइट का डिपार्चर 15 अक्‍टूबर और 12 नवंबर को शिरडी के लिए होगा. आप अपनी पसंद के हिसाब से डेट चुनकर पैकेज ले सकते हैं. इस पैकेज में आपको वेलकम ड्रिंक के अलावा एक रात होटल में रुकने की व्‍यवस्‍था मिलेगी. इसके अलावा ब्रेकफास्‍ट और डिनर भी शामिल होगा.

https://www.irctctourism.com/ पर जा सकते हैं.