मुंबई -अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस के शुरू होने की जानें तारीख,Timetable, schedule, और स्टेशन
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के उपक्रम IRCTC ने देश की दूसरी प्राइवेट ट्रेन का शिड्यूल जारी कर दिया है. IRCTC अमहदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच दूसरी तेजस एक्सप्रेस चलाने की तैयारी कर रहा है. इस ट्रेन को नए साल में 19.01.2020 से आम लोगों के लिए चलाया जाएगा.
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के उपक्रम IRCTC ने देश की दूसरी प्राइवेट ट्रेन का शिड्यूल जारी कर दिया है. IRCTC अमहदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच दूसरी तेजस एक्सप्रेस चलाने की तैयारी कर रहा है. इस ट्रेन को नए साल में 19.01.2020 से आम लोगों के लिए चलाया जाएगा. 17.01.2020 को इस ट्रेन का उद्घाटन होगा और इसका इनॉगरल रन आयोजित किया जाएगा. उद्घाटन के मौके पर इस ट्रेन को अहमदाबाद से मुंबई सेंटल के लिए चलाया जाएगा. ट्रेन को गाड़ी संख्या 82901/82902 के तहत चलाया जाएगा.
ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद से सुबह 6.40 बजे रवाना होगी. दोपहर लगभग 1.10 बजे ये ट्रेन मुंबई सेंटल पहुंचेगी. वापसी में इस ट्रेन को मुंबई से दोपहर 3.40 बजे चलाया जाएगा. रात 9.55 बजे ये ट्रेन वापस अहमदाबाद पहुंच जाएगी. ये ट्रेन अहमदाबाद से चलने के बाद रास्ते में नांदेड, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकते हुए मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
पहली तेजस से मिले अच्छे रिजल्ट
मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरा, कॉफी मशीन, एलसीडी स्क्रीन जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी. फिलहाल भारतीय रेलवे देश की पहली प्राइवट ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चला रहा है. इस तेजस एक्सप्रेस हुई अच्छी कमाई को देखते हुए ही IRCTC दूसरी ट्रेन चलाने को लेकर काफी उत्साहित है.
लखनऊ तेजस ने की मोटी कमाई
नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चल रही भारतीय रेलवे (Indian railways) की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) ने चलाए जाने के बाद पहले महीने में ही मोटी कमाई की है. खबरों के मुताबिक इस ट्रेन ने लगभग 70 लाख रुपये का फायदा कमाया है. IRCTC को तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) की टिकटों की बिक्री (Ticket Sales) से एक महीने में 3.70 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.यह गाड़ी अक्टूबर में 5 से 28 अक्टूबर तक 21 दिन चलाई गई. इसकी सेवा सप्ताह में छह दिन है. रेलवे इस ट्रेन से होने वाली आय को लेकर काफी उत्साहित है. आने वाले दिनों में कई अन्य रूटों पर इस तरह की ट्रेनें चलाई जा सकती हैं. इस ट्रेन से होने वाली कमाई को देखते हुए ही रेलवे ने जल्द ही दूसरी तेजस एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया है.
मिलेंगी ये सुविधाएं
IRCTC तेजस एक्सप्रेस में बेहतद खाने- पीने, ऑन बोर्ड सिक्योरिटी, हाउसकीपिंग और इन्फोटेनमेंट की सुविधा देता है. वहीं IRCTC ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों को 25 लाख रुपये का इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है.
सामान ले जाने की चिन्ता नहीं करनी होगी
IRCTC तेजस ट्रेनों में बेहद खास सुविधा को शुरू करने पर विचार कर रहा है. इस सुविधा के तहत आपने एक बार तेजस ट्रेन की कन्फर्म टिकट बुक करा ली तो IRCTC आपके घर से आपका सामान लेकर ट्रेन में आपकी सीट तक पहुंचा देगा. इसी तरह आपको जहां जाना है वहां ट्रेन के पहुंचने पर स्टेशन से आपका सामान आपके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी IRCTC की होगी. इस सुविधा के लिए IRCTC यात्रियों से मामूली शुल्क लेगा. इस सुविधा को शुरू करने के लिए IRCTC कुछ प्राइवेट कंपनियों से बात कर रहा है. तेजस ट्रेनों में ये सुविधा शुरू होती है तो वरिष्ठ नागरिकों और ऐसे लोग जिन्हें सामान बोझ लगता है उनके लिए ये राहत भरी सुविधा होगी.
यहां देखें शिड्यूल
सामान का होगा पूरा इंश्योरेंस
IRCTC तेजस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के सामान का इंश्योरेंस भी कराएगा. किसी वजह से यात्री का सामान गुम होता है तो यात्री को इंश्योरेंस के तहत हरजाना भी दिया जाएगा. अगर किसी यात्री का सामान चोरी हो जाता है तो उसे 01 लाख रुपये तक का मुआवजा भी मिल सकेगा.
ट्रेन लेट होने पर मिलेगा मुआवजा
IRCTC ने लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चल रहे तेजस एक्सप्रेस के लेट होने पर 19 अक्टूबर को IRCTC ने पहली बार तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को मुआवजा दिया था. ये ट्रने 19 अक्टूबर को पहली बार 3 घंटे लेट हुई थी. ट्रेन के यात्रियों को लगभग 1 लाख 62 हजार रुपये का मुआवजा मिला था. IRCTC ने कुल 950 यात्रियों को मुआवजा दिया