IRCTC नए साल में शिरडी के लिए लाया शानदार पैकेज, बेहद कम है किराया
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के उपक्रम IRCTC ( Indian Railway Catering And Tourism Corporation Limited ) ने नए साल में शिरडी जा कर दर्शन करने के लिए आकर्षक टूर पैकेज का ऐलान किया है.
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के उपक्रम IRCTC ( Indian Railway Catering And Tourism Corporation Limited ) ने नए साल में शिरडी जा कर दर्शन करने के लिए आकर्षक टूर पैकेज का ऐलान किया है. इस टूर पैकज का नाम Shirdi Special रखा गया है.
इन जगहों की कराई जाएगी यात्रा
IRCTC की ओर से चलाई जा रही शिरडी स्पेशल ट्रेन 07.01.2020 को मदुरै (Madurai) से रात 01.30 बजे रवाना होगी. इस ट्रेन में मदुरै, डिंडीगुल, त्रिची, वृधाचलम, विल्लुपुरम, चेन्नई एग्मोर से बोडिंग की जा सकेगी.
इतना होगा कराया
IRCTC की इस शिरडी स्पेशल ट्रेन से आपको शिरडी में साईं बाबा के दर्शन तो कराए ही जाएंगे इसके अलावा आपको पंढरपुर और मंत्रालयम में मंदिरों के दर्शन भी कराए जाएंगे. इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए एक व्यक्ति के लिए मात्र 5,670 रुपये देने होंगे.
इन बातों का रखें ध्यान
इस Bharat Darshan Special Tourist Train में आपको स्लीपर क्लास में यात्रा करायी जाएगी. रास्ते में रात में रुकने की व्यवस्था धर्मशाला और हॉल में की जाएगी. रास्ते में साइट सीन के लिए नॉन एसी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा.