अगर आपको IRCTC की टिकट बुकिंग करने में परेशानी हो रही है, तो टेंशन मत लीजिए क्‍योंकि आप ही की तरह तमाम आईआरसीटीसी यूजर्स ये समस्‍या झेल रहे हैं. ये समस्‍या तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई है. IRCTC की ओर से इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर इसकी जा‍नकारी दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआरसीटीसी  ने अपनी पोस्‍ट में ई-टिकट बुकिंग सेवा अस्‍थायी रूप से प्रभावित होने के बारे में बताया है और कहा है कि गड़बड़ी तकनीकी कारणों से है. फिलहाल टेक्निकल टीम इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए काम कर रही है और जल्द ही बुकिंग उपलब्ध करा दी जाएगी.

 

आईआरसीटीसी के इस पोस्‍ट के बाद तमाम यूजर्स ने ई-टिकट बुकिंग सर्विस में दिक्‍कत आने की शिकायत की है. रोहित रस्‍तोगी नाम के एक यूजर ने लिखा कि तत्‍काल विंडो में ये समस्‍या सुबह 10 बजे से है. पेमेंट नहीं हो पा रहा है. पेमेंट होने के आईआरसीटीसी रीडायरेक्ट पेज में error दिख रहा है. लेकिन सोचने वाली बात है कि इसका जिक्र इतनी देर से क्‍यों किया जा रहा है?

 

ये दिक्‍कत आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप दोनों पर आ रही है. तमाम यूजर्स ने आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के दौरान दिक्‍कतों के कारण टिकट बुक न हो पाने को लेकर अपना गुस्‍सा जाहिर किया है. यूजर्स को डाउनटाइम का मैसेज मिल रहा है जबकि आईआरसीटीसी का टाउन टाइम रात में 11 बजे से होता है. वहीं कुछ यूजर्स ने बुकिंग के दौरान पेमेंट कटने की भी बात कही है. कुछ यूजर्स लॉग इन ही नहीं कर पाए, वहीं कुछ ने ऐप के साथ 502 बैड गेटवे एरर की‍ शिकायत की है.