IRCTC Darjeeling and Gangtok Tour Package: गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है. ऐसे में लोग बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर आप इन छुट्टियों में कहीं सैर पर जाना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए एक शानदार पैकेज पेश किया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दार्जिलिंग और गंगटोक के लिए स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है. आइए इस पैकेज की डीटेल्स जानते हैं.

कहां होगी सैर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC के इस 5 रात और 6 दिन वाले टूर पैकेज में सैलानियों को कलिम्पोंग, डर्बिन धारा हिल्स, त्सोमगो झील, बाबा हरभजन सिंह मेमोरियल, एनची मठ, हनुमान टोक, गणेश टोक और ताशी व्यू पॉइंट, फ्लावर एक्जीबिशन शो, घूम मठ, बतासिया लूप, जापानी मंदिर, पी.एन. जूलॉजिकल पार्क आदि घूमने को मिलेगा. 

 

पैकेज में खास

IRCTC के इस डैशिंग दार्जिलिंग टूर पैकेज में सैलानियों को फ्लाइट टिकट, होटल में ब्रेकफास्ट और डीनर, डीलक्स होटल में स्टे आदि मिलेगा. इसके लिए उन्हें 18 जून को लखनऊ से फ्लाइट पकड़ना होगा.

 Zee Business Hindi Live यहां देखें

क्या है चार्ज

IRCTC के इस दार्जिलिंग और गंगटोक टूर पैकेज के लिए सैलानियों को करीब 42,750 रुपये चार्ज देना होगा. हालांकि अलग-अलग कैटेगरी में यह कम ज्याजा हो सकता है. 

कैसे कराएं बुकिंग

दार्जिलिंग और गंगटोक की सैर कराने वाले इस पैकेज में बुकिंग कराने के लिए सैलानी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं.

कैंसिलेशन पॉलिसी

IRCTC के इस Dashing Darjeeling and Gangtok पैकेज में अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं, तो आपके इन नियमों का ध्यान रखना होगा. अगर आप टूर के 21 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको 30 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 21 से 15 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 55 फीसदी और 14 से 8 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर 80 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 7 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलता.