Bharat Gaurav Tourist Train: राम भक्तों के लिए भारतीय रेलवे ने रामायण सर्किट पर घूमने के लिए एक स्पेशल टूरिस्ट को शुरू किया है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Toursit Train) के तहत चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन की दूसरी गाड़ी 24 अगस्त को दिल्ली से निकलने वाली थी, लेकिन अब IRCTC ने इसे कैंसिल कर दिया है. IRCTC ने बताया कि गाड़ी में यात्रियों की कम बुकिंग के चलते ट्रेन को न चलाने का फैसला लिया गया है. इसके पहले भी IRCTC इसी रामायण सर्किट पर एक श्री रामायण यात्रा का आयोजन कर चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC ने एक स्टेटमेंट में कहा, "24 अगस्त को चलने वाली दूसरी रामायण यात्रा ट्रेन अब यात्रियों की संख्या कम होने के कारण रद्द कर दी गई है. भारत गौरव (Bharat Gaurav Tourist Train) के नेतृत्व में यह रामायण सीरीज की दूसरी ट्रेन थी."

किन जगहों की होनी थी सैर

IRCTC के श्री रामायण यात्रा में 19 रात और 20 दिन वाले इस सफर में सैलानियों को भगवान राम से जुड़े कई जगहों की सैर कराई जानी थी. इसमें अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, सीता संहिता स्थल, सीतामढ़ी, प्रयागराज, श्रृंगारपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम आदि जगह शामिल हैं.