IRCTC Bus Ticket: क्या आप जानते हैं कि आप आईआरसीटीसी से ट्रेन के अलावा बस की टिकट भी कर सकते हैं.इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ट्रेन  बुकिंग के साथ-साथ बस टिकट बुकिंग की भी सुविधा देता है. इसके लिए आप  www.bus.irctc.co.in से या फिर रेल कनेक्ट ऐप (Rail Connect App) पर जाकर बस की बुकिंग कर सकते हैं. इसमें ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार एसी, नॉन एसी और स्लीपर बस का चुनाव कर सकते हैं. सीट का चुनाव और बोर्डिंग/ड्रॉपिंग प्वॉइंट्स भी सिलेक्ट किए जा सकते हैं. इस ऐप के जरिए कर सकते हैं बुकिंग आप रेल कनेक्ट ऐप (Rail Connect App) के जरिए बस टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए यात्री से कोई भी एक्स्ट्रा शुल्क नहीं लिया जाएगा. जैसे ट्रेन के टिकट की बुकिंग होती है, ठीक वैसे ही बस के टिकट बुकिंग की प्रोसेस होगी. यात्रियों से नहीं लिया जाएगा अतिरिक्त शुल्क IRCTC के साथ जो बस ऑपरेटर जुड़े हैं, उनमें प्राइवेट बस और राज्य सरकार की बसें शामिल हैं. IRCTC की माने तो इस नई सुविधा का ट्रायल बहुत पहले हो चुका था. ट्रायल के दौरान रोजाना करीब 2000 से 2500 यात्री रेल कनेक्ट ऐप के जरिए बस टिकट बुकिंग कर रहे हैं. इसमें यात्रियों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. जनवरी 2021 में लॉन्च की गई सर्विस IRCTC ने इस सर्विस को जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था. मौजूदा समय में 50 हजार से भी अधिक बसों की बुकिंग सुविधा इस माध्यम से मिलेगी, जिसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह की बसें शामिल हैं. इस सेवा के तहत 22 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में सेवा प्रदान की जाएगी. SMS के जरिए मिलेगी डिटेल बस प्रस्थान से दो घंटे पहले बस नंबर, कांटेक्ट नंबर और बोर्डिंग पॉइंट नंबर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा. खाते से पैसे कटने के बावजूद अगर टिकट बुक नहीं हुआ तो 3-5 वर्किंग डेज में अमाउंट रिफंड हो जाएगा. इन नंबर पर करें पूछताछ किसी भी शिकायत या पूछताछ के लिए 1800 110 139 पर संपर्क कर सकते हैं. एक यात्री 10 किलोग्राम तक का लगेज ले जाने की इजाजत है. इसके अलावा वे अपने साथ 5 किग्रा तक का एक लैपटॉप बैग, हैंडबैग या ब्रीफकेस ले जा सकते हैं. कैंसिल करने का मिलेगा ऑप्शन अगर आप किसी कारण से टिकट कैंसिल करना चाहते हैं तो आप आसानी से करा सकते हैं. 3 से 4 दिन में टिकट का पैसा रिफंड हो जाएगा. बस कैंसिल होने पर मिलेगा पैसा इसके अलावा अगर आपकी बस कैंसिल हो जाए और बस ड्राइवर कोई अन्य बस न उपलब्ध करा पाए तब भी आपको रिफंड मिलेगा. ऐसे बुक करें बस टिकट

  • www.bus.irctc.co.in पर जाएं.
  • बोर्डिंग और डेस्टिनेशन दोनों सेलेक्ट करें.
  • यात्रा की तारीख चुन कर क्लिक करें.
  • सीट सिलेक्शन के बाद प्रोसीड टू बुक पर क्लिक करें.
  • यहां आपको IRCTC के लॉग इन या गेस्ट यूजर के तौर पर लॉग इन करना होगा.
  • टिकट प्राइस के पेमेंट के बाद बस की टिकट ऑनलाइन बुक हो जाएगी.