भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC की ओर से शुरू की गई "Bharat Darshan Special Tourist Train" स्कीम के तहत आंध्र प्रदेश के मंदिरों के दर्शन के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज घोषित किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन मंदिरों के कराए जाएंगे दर्शन

इस टूर पैकेज का नाम Temple Tour of Andhra Pradesh रखा गया है. इस पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को अहोबिलम, महानंदी, श्रीशैलम, भद्राचलम, सिंहचलम और अन्नवरम मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे. इस भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में मदुरै, डिंडीगुल, त्रिची, वृधाचलम, विल्लुपुरम, चेन्नई एग्मोर स्टेशनों से बोर्डिंग की जा सकेगी.

देना होगा इतना किराया

ये भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन 11.12.2019 को मदुरै रेलवे स्टेशन रात 01.30 बजे चलाई जाएगी. ये टूर 18.12.2019 को खत्म होगा. इस टूर पैकेज के लिए हर यात्री को  7,775 रुपये का शुल्क चुकाना होगा. यात्री IRCTC के किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय या वेबसाइट के जरिए टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

  • इस भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करायी जाएगी.
  • यात्रियों को रास्ते में रात में रुकने के लिए धर्मशालाओं और हॉल का अरेंजमेंट किया जाएगा.
  • यात्रियों को सुबह की चाय/कॉफी, लंच और दिया जाएगा. यात्रियों को रोज एक लीटर की पानी की बोतल दी जाएगी.
  • साइट सीन के लिए यात्रियों को नॉन एसी गाड़ियों के जरिए ले जाया जाएगा.
  • ट्रेन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.