IRCTC ने क्रिसमस पर घूमने जाने वालों के लिए आकर्षक टूर पैकेज का ऐलान किया है. इस टूर पैकज का नाम भी Xmas Vacation Special (SZBD372) रखा गया है. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को हैदराबाद (Hyderabad), अजनता (Ajanta), एलोरा (Ellora), स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity), अहमदाबाद (Ahmedabad) और गोवा (Goa) घुमाया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां से कर सकेंगे बोडिंग

IRCTC इस टूर पैकेज को भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) योजना के तहत चला रहा है. इस स्पेशल ट्रेन में यात्री Madurai , Trivandrum , Kollam , Kottayam , Ernakulam Town , Thrissur, Ottappalam, Palakkad Jn, Podanur Jn, Erode Jn और Salem स्टेशनों से यात्रा कर सकेंगे. ये ट्रेन मदुरै से रात 00:05 बजे चलेगी.

बेहद आकर्षक है किराया

IRCTC ने इस टूर पैकेज के लिए किराया बहुत आकर्षक रखा है. इस टूर पैकेज लिए एक वयस्क यात्री को लगभग 11,680 रुपये चुकाने होंगे. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को ट्रेन में स्लीपर क्लास के डिब्बों में यात्रा करायी जाएगी.

 

इन बातों का रखें ध्यान

इस टूर पैकेज को बुक करने पर आपको यात्रा के दौरान रास्ते में  धर्मशालाओं और हॉल में ठहराया जाएगा. इसके अलावा सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना भी दिया जाएगा. एक दिन में एक लीटर की पानी की बोतल दी जाएगी. रास्ते में साइट सीन के लिए नॉन एसी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा. टूर में गाइड और ट्रेन में सिक्योरिटी की भी व्यवस्था की गई है.