IRCTC पितृपक्ष में पिंड दान के लिए गया जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक पैकेज लाया है. दरअसल 13 सितंबर दिन शुक्रवार से पृतपक्ष शुरू हो रहे हैं जो 28 सितंबर तक चलेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए IRCTC की ओर से इस आकर्षक पैकेज कली घोषणा की गई है.
 
गया को लेकर है धार्मिक मान्यता
हिन्दू धर्म में मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान पितरों को पिंडदान करने से उन्हें तृप्ति मिलती है. इसके चलते काफी संख्या में देश और विदेश से हिन्दू पितृपक्ष के दौरान गया जा कर पिंडदान करते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए IRCTC अगले हफ्ते से वाराणसी और गया में पिंडदान करने के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में यात्रियों को गया में पिंडदान करने और वहां पूजा और विधि विधान करने की सुविधा मिलेगी.
 
ये है इस पैकेज का नाम
आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम Gaya Tarpan Package without Varanasi Darshan रखा गया है. इस पैकेज के तहत बोधगया और गया की यात्रा करायी जाएगी. यात्रियों को सुबह 10 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन से ले सड़क के रास्ते गया ओर बोधगया के दर्शन के लिए लेजाया जाएगा. इस पैकेज के तहत पितृपक्ष के दौरान रोज यात्रियों को लेजाया जाएगा.
 
ये होगी इस पैकेज की कॉस्ट
 
दो दिन का होगा पैकेज
ये टूर पैकेज कुल दो दिन का होगा. पहले दिन यात्रियों को वाराण्सी रेलवे स्टेशन से सड़क के रास्ते लगभग 276 किलोमीटर दूर बोधगया ले जाया जाएगा. ये यात्रा लगभग 06 घंटे की होगी. बोधगया पहुंचने के बाद यात्रियों को लंच कराया जाएगा. बोधगया में यात्रियों को होटल में ठहराया जाएगा. यहां से शाम को यात्रियों को महाबोधी मंदिर और बोधी ट्री दिखाया जाएगा. अगले दिन सुबह वहां से लगभग 16 किलोमीटर दूर यात्रियों को गया ले जाया जाएगा. यहां पिंडदान और पूजा कराई जाएगी. इसका खर्च यात्री को खुद देना होगा. शाम को यात्रियों को फिर से वाराणसी रेलवे स्टेशन पर ले आया जाएगा.