अगर आप महाकाल के दर्शन के लिए जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और शिरडी भी जाना चाहते हैं तो आपके लिए IRCTC आकर्षक ऑफर लेकर आया है. इस टूर पैकेज का नाम SANGAM SNAN ALONG WITH SHIRDI  & JYOTIRLINGA YATRA (EZBD43) रखा गया है. इस टूर पैकज के तहत श्रद्धालुओं को इलाहाबाद (Allahabad ), उज्जैन (Ujjain), द्वारका (Dwarika), सोमनाथ (Somnath), शिरडी ( Shirdi) और नासिक (Nasik) ले जाया जाएगा.
 
इन जगहों से की जा सकती है बोर्डिंग
IRCTC आस्था सर्किट स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Aastha Circuit Special Tourist Train) के तहत ये टूर पैकेज लेकर आया है. इस स्पेशल ट्रेन में रक्सौल (Raxaul), सीतामणी (Sitamarhi), दरभंगा (Darbhanga), समस्तीपुर (Samstipur), मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur), हाजीपुर (Hajipur), सोनपुर (Sonpur), पाटलीपुत्र (Patliputra ) और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन (Dindayal Upadhyay Jn.) से बोर्डिंग की जा सकेगी. ये ट्रेन 18 से 29 फरवरी के बीच रक्सौल से सुबह 10 बजे चलाई जाएगी. इस ट्रेन में सिर्फ स्लीपर क्लास की सीटें होंगी.
 
 
ये होगा इस टूर पैकेज की कीमत
IRCTC आस्था सर्किट स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Aastha Circuit Special Tourist Train) के तहत चलाई जा रही इस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का एक व्यक्ति का किराया 11,340 रुपये रखा गया है. इस ट्रेन में रास्ते में सुबह का नाशता, दोपहर और रात का खाना दिया जाएगा. इस टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट या IRCTC के किसी क्षेत्रीय कार्यालय के जरिए की जा सकती है.
 
इन बातों का रखें ध्यान
  • इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते में धर्मशाला और एसी हॉल में ठहराया जाएगा.
  • रास्ते में खाना पूरी तरह से शाकाहारी दिया जाएगा.
  • हर दिन एक यात्री को एक लीटर की पानी की बोतल दी जाएगी.
  • ट्रेन में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. हर ट्रेन में सिक्योरिटी गार्ड साथ चलेंगे.
  • ट्रेन में IRCTC का एक अधिकारी ट्रेन सुप्रीटेंडेंट के तौर पर मौजूद होगा.
  • रास्ते में यात्रियों को साइट सीन या धर्मशाला तक लेजाने के लिए नॉन एसी बस का इस्तेमाल किया जाएगा.