भारतीय रेलवे (Indian Railway) के उपक्रम IRCTC ने देश की दूसरी प्राइवेट ट्रेन का शिड्यूल जारी कर दिया है. IRCTC अमहदाबाद (Ahmedabad) से मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central) के बीच दूसरी तेजस एक्सप्रेस चलाने जा रहा है. इस ट्रेन को नए साल में 19.01.2020 से आम लोगों के लिए चलाया जाएगा. 17.01.2020 को इस ट्रेन का उद्घाटन होगा और इसका इनॉगरल रन आयोजित किया जाएगा. उद्घाटन के मौके पर इस ट्रेन को अहमदाबाद से मुंबई सेंटल के लिए चलाया जाएगा. ट्रेन को गाड़ी संख्या 82901/82902 के तहत चलाया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन नहीं चलेगी ये ट्रेन

IRCTC की ओर से चलाई जा रही ट्रेन संख्या 82902/82901 अहमदाबाद - मुंबई तेजस एक्सप्रेस को सप्ताह में 06 दिन चलाया जाएगा. ये ट्रेन गुरुवार को नहीं चलेगी. इस दिन इस ट्रेन के मेंटिनेंस का काम किया जाएगा. इस ट्रेन में बेहद आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. ऐसे में इसके मेंटिनेंस का भी खास ध्यान रखा जा रहा है.

ये होगी इस ट्रेन की क्षमता

अहमदाबाद - मंबई तेजस एक्सप्रेस में दो एक्जीक्यूटिव चेयर कार (Executive Class Chair) के डिब्बे हैं. एक डिब्बे में लगभग 56 सीटें होंगी. वहीं इस ट्रेन में 08 चेयरकार (Chair Car) श्रेणी के डिब्बे हैं. एक चेयरकार श्रेणी के डिब्बे में कुल 78 सीटें होंगी. इस ट्रेन में एक बार में कुल 736 यात्री यात्रा कर सकेंगे. ये ट्रेन सुबह 6.40 बजे चेलगी. दोपहर 1.10 बजे ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. वहीं वापसी में ये ट्रेन दोपहर 3.40 बजे मुंबई सेंट्रल से लेगी और अहमदाबाद रात 9.55 बजे पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन नांदेड, वड़ोदरा, भरूच, सुरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी.

 

ये होगा इस ट्रेन का किराया

अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस का किराया बेहद आकर्षक रखा गया है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अहमदाबाद - मुंबई तेजस एक्सप्रेस का किराया सामान्य दिनों में शताब्दी एक्सप्रेस के बराबर होगा. पीक सीजन में या जब मांग अधिक होगी तो इसका किराया शताब्दी से 20 फीसदी अधिक होगा. वहीं त्योहारों के मौसम में इसका किराया 30 फीसदी अधिक होगा.

 

ये है किराए का स्ट्रक्चर

रेलवे की ओर से 19 जनवरी 2020 को जो ट्रेन चलाई जाएगी उसका अहमदाबाद से मुंबई का बेस फेयर 940 रुपये होगा. यात्रियों को लगभग 375 रुपये कैटरिंग चार्ज के और लगभग 47 रुपये GST के देने होंगे. कुल मिला कर 1362 रुपये किराया देना होगा. ये लगातार कम होती सीटों के साथ बढ़ता जाएगा.