भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने भगवान राम से जुड़े स्थलों के दर्शन के लिए भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) चलाने का ऐलान किया है. इस टूर पैकेज को रामायण यात्रा (Ramayana Yatra) नाम दिया गया है.
 
इन जगहों की कराई जाएगी यात्रा
इस टूर पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को चित्रकूटधाम, बैक्सर, रघुनाथपुर, सीतामणी, जनकपुर (Nepal), अयोध्या, नंदीग्राम, इलाहाबाद, श्रिंगवरपुर, नासिक और हम्पी घुमाया जाएगा. इस स्पेशल ट्रेन 16 नवम्बर को शाम 4.55 बजे मदुरै रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा. 28 नवम्बर को इस ट्रेन की यात्रा पूरी होगी.
 
देना होगा इतना किराया
इस टूर पैकेज के लिए एक यात्री का किराया 14,720 रुपये तय किया गया है. यात्री इस स्पेशल ट्रेन की टिकट IRCTC website से बुक कर सकते हैं. वहीं टिकटों की बुकिंग  IRCTC के Tourist Facilitation Centre के जरिए भी की जा सकती है. IRCTC के जोनल और रीजनल ऑफिसों से भी टिकटों की बुकिंग कराई जा सकती है.
 
इन बातों का रखें ध्यान
  • इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को स्लीपर क्लास के तहत यात्रा करायी जाएगी.
  • रास्ते में यात्रियों को धर्मशालाओं और हॉल में रोका जाएगा.
  • यात्रियों को सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना दिया जाएगा.
  • साइट सीन के लिए नॉन एसी गाड़ियों के जरिए ले जाया जाएगा.
  • ट्रेन में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.