IRCTC शुरू करने जा रहा है रामायण यात्रा ट्रेन, इस टूर पैकेज का बेहद कम है किराया
IRCTC (indian railways tourism and catering corporation) एक बार फिर भगवान राम से जुड़ी जगहों पर लोगों को घुमाने के लिए रामायाण यात्रा (Ramayana Yatra) स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज को भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) स्कीम के तहत चलाया जा रहा है. इस टूर पैकेज के तहत ट्रेन 05.03.2020 को (तिरुनेलवेली) Tirunelveli रेलवे स्टेशन से दोपहर एक बजे चलेगी.
IRCTC (indian railways tourism and catering corporation) एक बार फिर भगवान राम से जुड़ी जगहों पर लोगों को घुमाने के लिए रामायाण यात्रा (Ramayana Yatra) स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज को भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) स्कीम के तहत चलाया जा रहा है. इस टूर पैकेज के तहत ट्रेन 05.03.2020 को (तिरुनेलवेली) Tirunelveli रेलवे स्टेशन से दोपहर एक बजे चलेगी.
इन जगहों पर घुमाया जाएगा
IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को हम्पी (Hampi) - नासिक (Nasik) - चित्रकूट धाम (Chitrakut Dham) - वाराणसी (Varanasi) - बक्सर (Buxar) - रघुनाथपुर (Raghunathpur) - सीतामढ़ी (Sitamarhi) - जनकपुरी (Janakpuri (Nepal) - अयोध्या (Ayodhya) - नंदीग्राम (Nandigram) - इलाहाबाद (Allahabad) - और श्रृंगवेरपुर (Shringaverpur) ले जाया जाएगा. इस टूर पैकेज के तहत कुल 14 दिन की यात्रा करायी जाएगी. यात्रा 05.03.2020 से शुरू हो कर 18.03.2020 को खत्म होगी.
ये होगा किराया
IRCTC के रामायाण यात्रा (Ramayana Yatra) स्पेशल टूर पैकेज के लिए एक यात्री को 15,990 रुपये किराया देना होगा. इस टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट, IRCTC के किसी टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर,जोनल या क्षेत्रीय कार्यालय से की जा सकती है.
मिलेंगी ये सुविधाएं
- इस ट्रेन में यात्रियों को स्लीपर क्लास के तहत यात्रा करायी जाएगी.
- यात्रा के दौरान रास्ते में यात्रियों को धर्मशाला, हॉल या मल्टी शेयरिंग बेसिस पर ठहराया जाएगा.
- यात्रियों को सुबह की चाय, कॉफी, दी जाएगी. इसके अलावा सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना और डिनर दिया जाएगा. यात्रियों को हर दिन पीने के लिए एक लीटर की पानी की बोतल दी जाएगी.
- रास्ते में यात्रियों को नॉन एसी गाड़ियों से ले जाया जएगा.
- ट्रेन में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है. ट्रेन में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेंगे.
इन बातों का रखें ध्यान
- रास्ते में अगर आप लांड्री, दवा या किसी अन्य सामान की जरूरत होती है तो उसके लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे.
- किसी स्मारक में घूमने जाने के लिए आपको फीस देनी होगी.