नए साल में शिरडी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए IRCTC बेहद आकर्षक पैकेज लेकर आया है. IRCTC अपने Bharat Darshan Special Tourist Train स्कीम के तहत शिरडी स्पेशल (Shirdi Special) टूरिस्ट ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन को 07.01.2020 को मदुरै रेलवे स्टेशन से रात 01.30 बजे चलाया जाएगा.
 
इन जगहों पर घुमाया जाएगा
शिरडी स्पेशल (Shirdi Special) टूरिस्ट ट्रेन के जरिए श्रद्धालुओं को पंढरपुर, शिरडी और आध्र प्रदेश के कुरनूल जिला में स्थित टूरिस्ट प्लेस मन्त्रालयम घुमाया जाएगा. इस ट्रेन में मदुरै, डिंडीगुल, त्रिची, वृधाचलम, विल्लुपुरम और चेन्नई एग्मोर से बोर्डिंग की जा सकेगी.
 
बेहद आकर्षक है किराया
IRCTC ने इस टूर पैकेज के तहत किराया काफी आकर्षक रखा गया है. इस टूर पैकेज के तहत एक यात्री को 5,670 रुपये किराया देना होगा. इस टूर पैकेज को कर्मचारी Leave Travel Concession (LTC) के तहत भी बुक कर सकते हैं.
 
इन बातों का रखें ध्यान
  • इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करायी जाएगी.
  • रास्ते में रात में रुकने के लिए धर्मशाला या हॉल बुक किया जाएगा.
  • इस पैकेज के तहत रास्ते में यात्रियों को सुबह का नाश्ता, चाय/कॉफी, लंच और डिनर मिलेगा.
  • रास्ते में साइट सीन के लिए नॉन एसी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा.
  • ट्रेन में सिक्योरिटी का पूरा इंतजाम किया गया है.