Navratri Special Train: भारतीय रेलवे ने नवरात्रि के अवसर पर माता के भक्तों को खुशखबरी दी है. IRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए कटरा तक 'नवरात्रि स्‍पेशल टूरिस्‍ट ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से इस बार नवरात्रि के पवित्र दिनों में दो स्पेशल एसी ट्रेन को भारत गौरव यात्रा (Bharat Gaurav Yatra) के तहत चलाया जाएगा. आईआरसीटीसी की ओर से बताया गया कि चार रात और पांच दिनों की यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी, जिसमें 11 समर्पित 3 टीयर एसी कोच होंगे. इस ट्रेन में एक बार में 600 लोग यात्रा कर पाएंगे. इन शहरों के श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ वैष्णो देवी की यात्रा के इच्छुक गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला, सरहिंद और लुधियाना शहरों से इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे. नवरात्र के दौरान हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं. यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईआरसीटीसी की ओर से इस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को चलाने का फैसला लिया गया है. क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी इस पैकेज में ट्रेन के टिकट के अलावा एक रात कटरा में एसी होटल में ठहरने की व्यवस्था, दो ब्रेकफास्‍ट, एक लंच और एक डिनर, नॉन एसी रोड व्हीकल, इंश्योरेंस और जीएसटी की सुविधाएं मिलेंगी. यात्रा के दौरान दो रातें ट्रेन में ही गुजरेगी, इस बीच ट्रेन में भोजन की व्यवस्था रहेगी. क्या होगा टिकट चार्ज सिंगल ऑक्यूपेंसी- 8300 रुपये डबल ऑक्यूपेंसी- 6585 रुपए ट्रिपल ऑक्यूपेंसी- 6390 रुपए चाइल्‍ड विद बेड - 5440 रुपए चाइल्‍ड विदाउट बेड - 4755 रुपए ट्रेन की होगी दो ट्र‍िप ट्रेन की दो ट्र‍िप में से पहले 25 से 29 सितंबर के बीच और दूसरी 29 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होकर कटरा तक जाएगी. इसके अलावा रेलवे ने भक्तों के लिए टूर पैकेज भी पेश किया है जिसमें ठहरने, खाने और यात्रा की व्यवस्था होगी. यह टूर पैकेज 5 द‍िन और चार रात का होगा. ऐसे कराएं बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक अभी 18 सीटें बची हुई हैं. अगर आप इस पैकेज को खरीदना चाहते हैं, तो जल्‍द आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाकर डीटेल्‍स चेक करें और पैकेज की बुकिंग करें. इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं.