IRCTC Air Tour Package: 50 हजार से भी कम में विदेश घूमने का मौका, 5 रात/6 दिन की ट्रिप में करें इन जगहों को एक्सप्लोर
IRCTC इस बार आपके लिए बेहद किफायती दामों में थाईलैंड घूमने के लिए Air Tour Package लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप थाईलैंड की तमाम जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
अगर आप अक्टूबर के महीने में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 50 हजार रुपए तक का है, तो इस बार भारत में कहीं घूमने की बजाय विदेश घूमने की प्लानिंग कीजिए. IRCTC इस बार आपके लिए बेहद किफायती दामों में थाईलैंड घूमने के लिए Air Tour Package लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप थाईलैंड की तमाम जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआत मात्र 49067 रुपए से की गई है. पैकेज में एयर टिकट के अलावा कई अन्य सुविधाओं को शामिल किया गया है. अगर आप इस पैकेज को खरीदने में इंटरेस्टेड हैं, तो यहां आपको इसकी डिटेल्स आसानी से मिल सकती है.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Thailand Delights Ex Guwahati
डेस्टिनेशन- पटाया, बैंकॉक
टूर डेट- 13 से 18 अक्टूबर, 2022
टूर की अवधि- 6 दिन/5 रात
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
https://irctctourism.com/ वेबसाइट पर जा सकते हैं.