काम की खबर- IRCTC अकाउंट में अपडेट करें मोबाइल, एड्रेस और ई-मेल, ये है तरीका
इंडियन रेलवे (Indian Railways) की सब्सिडियरी IRCTC का सबसे ज्यादा इस्तेमाल टिकट बुकिंग के लिए होता है.
इंडियन रेलवे (Indian Railways) की सब्सिडियरी IRCTC का सबसे ज्यादा इस्तेमाल टिकट बुकिंग के लिए होता है. टिकट बुकिंग करने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका IRCTC पर रजिस्टर्ड अकाउंट होना चाहिए. IRCTC अकाउंट के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, एड्रेस और ई-मेल आइडी की जरूरत होती है. अगर आपका अकाउंट है तो इन तीन जरूर चीजों को जरूर अपडेट रखें. अगर आपका मोबाइल नंबर चेंज हुआ है तो जरूर अपडेट करें. अगर आपने घर बदल दिया है तो अपना एड्रेस भी अपडेट कर दें. ऐसा नहीं करने पर कुछ परिस्थतियों में आप टिकट बुकिंग नहीं करा पाएंगे.
IRCTC पर नया अकाउंट बनाने के लिए व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है. आइये जानते हैं IRCTC अकाउंट में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस को कैसे अपडेट किया जा सकता है.
कैसे बदलें IRCTC पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर?
- सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप पर https://www.irctc.co.in/nget/train-search से IRCTC अकाउंट लॉगिन करें.
- लॉगिन के बाद My account सेक्शन पर क्लिक करें. यहां से My Profile पर जाएं. अपडेट प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा.
- अब आपको अगली स्क्रीन पर पहले से ही दर्ज आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखाई देगा.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेंज करने के लिए एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब नया मोबाइल नंबर दर्ज करें. अपडेट करने के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट कर दें.
- सब्मिट होने के बाद दिए गए नए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा. OTP भरकर सबमिट करें.
- कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा, जिसका मतलब है आपका नया मोबाइल नंबर अपडेट हो गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
IRCTC अकाउंट में अपडेट करें एड्रेस, ई-मेल
- IRCTC की वेबसाइट/ऐप पर जाएं.
- IRCTC अकाउंट लॉगिन करें.
- My account सेक्शन- My Profile सेक्शन पर क्लिक करें.
- अपडेट प्रोफाइल ऑप्शन को सेलेक्ट करें. सामने रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और एड्रेस दिखाई देगा.
- यहां एड्रेस और नई ई-मेल आईडी को दर्ज करें.
- वेरिफाई करने के लिए दो बार ई-मेल और एड्रेस डालना होगा. अपडेट बटन पर क्लिक करें.
- अपडेट बटन पर क्लिक करने के बाद यूजर्स अपने आप खाते से लॉग आउट हो जाएंगे.
- यूजर्स को मोबाइल पर वेरिफिकेशन मैसेज भी आ जाएगा.
- मैसेज में होगा- 'आपका ई-मेल आईडी पता सफलतापूर्वक अपडेट किया गया है'.
IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाएं
- IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं, यहां ऊपर दिए गए टैब में से रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुला होगा, उसमें यूजर नेम, पासवर्ड, सिक्योरिटी Question, सिक्योरिटी Answer डालें और भाषा का चयन करना होगा.
- नीचे पर्सनल डीटेल्स देनी होंगी. जैसे पूरा नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, व्यवसाय, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर भरना होगा.
- इसके नीचे रजिस्टर्ड एड्रेस को दर्ज करना होगा.
- सारी जानकारी भरने के बाद नीचे टर्म्स एंड कंडिशन पर क्लिक करें. रजिस्टर टैब पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. OTP दर्ज करके सब्मिट करते ही आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा.
- अपने यूजर नेम और पासवर्ड से www.irctc.co.in पर लॉगिन कर सकते हैं.