How To create IRCTC Account: रेलवे टिकट काउंटर पर ट्रेन टिकट बुक करने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी रहती हैं. इससे काफी परेशानी होती है. कई बार तो ऐसा होता है कि काफी देर लाइन में लगने के बाद भी टिकट नहीं मिल पाता. तो ऐसे वक्त में लोग ब्रोकर यानी टिकट एजेंट से अपनी ट्रेन टिकट बुक करवाते हैं, जिसके लिए उन्हें काफी ज्यादा पैसे तक देने पड़ते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई लोगों का IRCTC अकाउंट नहीं होता या उन्हें टिकट बुक करना नहीं आता. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे आईआरसीटीसी अकाउंट बनाकर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IRCTC अकाउंट क्या है? इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अपने यूज़र्स को IRCTC वेबसाइट या एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (ऐप) का उपयोग करके अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक, कैंसिल और लाइव स्टेटस देखने की सुविधा प्रदान करता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको लंबी कतार में टिकट लेने के लिए खड़ा नहीं होना पड़ेगा. आप घर बैठे लैपटॉप या मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. अगर किसी वजह से टिकट को रद्द करना पड़े तो आप IRCTC अकाउंट पर लॉगिन करके टिकट रद्द भी कर सकते हैं. सबसे पहले करें ये काम IRCTC पर अकाउंट बनाने के लिए आपका जीमेल अकाउंट होना बहुत जरूरी है. अगर जीमेल अकाउंट नहीं है तो आप पहले जीमेल बना लें क्योंकि अकाउंट बनाते समय जीमेल की ज़रूरत पड़ेगी. इसके अलावा मोबाइल नंबर जिसे आप इस्तेमाल करते हैं. IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले लैपटॉप में वेब ब्राउसर में www.irctc.co.in पेज को ओपन करें.
  • irctc का पेज ओपन करेंगे तो न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आपको क्लिक करना होगा.
  • न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे-जैसे यूजर नाम, पूरा नाम, जेंडर, जीमेल आईडी, मोबाइल नंबर, अपना पूरा पता, पासवर्ड.
  • इन सभी जानकारियों को भरने के बाद सबसे अंत में Captcha code को भरने के बाद सबमिट का बटन क्लिक करना होगा. जब आप सबमिट करेंगे तो जीमेल पर वेरिफिकेशन मेल जाएगा जिसे आपको क्लिक करना होगा.

मोबाइल से IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं?

  • गूगल प्ले स्टोर से IRCTC एप्लीकेशन डाउनलोड करें.
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद कुछ परमिशन मांगा जाएगा जिसे आपको allow करना है.
  • इसके बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आपको क्लिक करना है.
  • न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिसे आपको भरना है.
  • इसके बाद आपका IRCTC अकाउंट बन जाएगा.

IRCTC का पासवर्ड चेंज करने की तरीका कई बार हम अपने IRCTC का पासवर्ड (Password)भूल जाते हैं और फिर से अकाउंट बनाने में काफी परेशानी आती है. अगर आप अपने IRCTC Account का पासवर्ड भूल गए हैं,तो अब आपको इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है. कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप अपने IRCTC अकाउंट का नया पासवर्ड चुन सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं. ऐसे चेंज करें IRCTC का पासवर्ड:-

  • आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं.
  • IRCTC की ई-टिकटिंग वेबसाइट के होमपेज पर 'फॉरगॉट पासवर्ड' टैब पर क्लिक करें.
  • फिर अपना आईआरसीटीसी यूजर आईडी, जन्म की तारीख और कैप्चा कोड दर्ज कर नेक्स्ट' पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा.
  • आईआरसीटीसी साइट पर एक नया पेज खुलेगा जहां यूजर को ओटीपी, नया पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आप अपना नया पासवर्ड दर्ज कर, कैप्चा पर क्लिक करें और पासवर्ड अपडेट करे.
  • इसके बाद आपका नया पासवर्ड सफलतापूर्वक अपडेट कर दिया जाएगा.