IPL 2023: पूरे देश में क्रिकेट के महाकुंभ का खुमार चढ़ने लगा है, क्योंकि IPL के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. ऐसे में क्रिकेट फैंस को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली मेट्रो ने बड़ा ऐलान कर दिया. दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने सोमवार को बताया कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले IPL के मैचों को देखते हुए आखिरी ट्रेन के समय को 45 मिनट तक आगे बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला ग्राउंड) के पास दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन है, जो कि वॉयलेट लाइन पर है. दिल्ली में 4, 11, 20, 29 अप्रैल, 6, 13 और 20 मई को IPL के मुकाबले होने हैं. इन सभी दिनों में दिल्ली मेट्रो के लास्ट ट्रेन की टाइमिंग को आगे बढ़ा दिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर कहा, "आईपीएल (IPL 2023) मैचों को देखते हुए, जो कि अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली में होने वाले हैं, दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने सभी लाइनों पर (एयरपोर्ट लाइन को छोड़कर) लास्ट ट्रेन के समय को लगभग 30-45 मिनट तक आगे बढ़ा दिया गया है, ताकि दर्शक आसानी से अपने घर तक पहुंच सकें."

 

यहां देखें मेट्रो का पूरा शेड्यूल

रेड लाइन (एल-1)- रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा

न्यू बस अड्डा- 11 PM (पुराना समय)

न्यू बस अड्डा- 11:50 PM (नया समय)

रिठाला- 11 PM (पुराना समय)

रिठाला- 12:00 AM (नया समय)

यलो लाइन (एल-2) - समयपुर बादली-हुड्डा सिटी सेंटर

समयपुर बादली- 11 PM (पुराना समय)

समयपुर बादली- 11:50 PM (नया समय)

हुड्डा सिटी सेंटर- 11 PM (पुराना समय)

हुड्डा सिटी सेंटर- 11:20 PM (नया समय)

ब्लू लाइन - द्वारका सेक्टर21-नोएडा इलेक्टानिक सिटी/वैशाली

नोएडा इलेक्टानिक सिटी- 10:52 PM (पुराना समय)

नोएडा इलेक्टानिक सिटी- 11:25 PM (नया समय)

वैशाली- 11 PM (पुराना समय)

वैशाली- 11:30 PM (नया समय)

द्वारका सेक्टर-21 (टू नोएडा)- 10:32 PM (पुराना समय)

द्वारका सेक्टर-21 (टू नोएडा)- 11:10 PM (नया समय)

द्वारका सेक्टर-21 (टू वैशाली)- 10:50 PM (पुराना समय)

द्वारका सेक्टर-21 (टू वैशाली)- 11:20 PM (नया समय)

ग्रीन लाइन - इंद्रलोक-कीर्तिनगर

कीर्तिनगर- 11 PM (पुराना समय)

कीर्तिनगर- 12:20 AM (नया समय)

इंद्रलोक- 11 PM (पुराना समय)

इंद्रलोक- 12:30 AM (नया समय)

बृह होशियार सिंह (टू इंद्रलोक)- 10:40 PM (पुराना समय)

बृज होशियार सिंह (टू इंद्रलोक)- 11:30 PM (नया समय)

बृज होशियार सिंह (टू कीर्तिनगर)- 10:46 PM (पुराना समय)

बृज होशियार सिंह (टू कीर्तिनगर)- 11:35 PM (नया समय)

वॉयलेट लाइन - कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह

कश्मीरी गेट- 11 PM (पुराना समय)

कश्मीरी गेट- 12:00 AM (नया समय)

राजा नाहर सिंह- 10:36 PM (पुराना समय)

राजा नाहर सिंह- 10:55 PM (नया समय)

पिंक लाइन - मजलिस पार्क-शिव विहार

मजलिस पार्क- 11 PM (पुराना समय)

मजलिस पार्क- 11:40 PM (नया समय)

शिव विहार- 11 PM (पुराना समय)

शिव विहार- 11:40 PM (नया समय)

मजेंटा लाइन - जनकरपुरी वेस्ट-बॉटेनिकल गार्ड

जनकरपुरी वेस्ट- 11 PM (पुराना समय)

जनकरपुरी वेस्ट- 12:40 AM (नया समय)

बॉटेनिकल गार्ड- 11 PM (पुराना समय)

बॉटेनिकल गार्ड- 12:30 AM (नया समय)

ग्रे लाइन - द्वारका-धांसा बस स्टेंड

द्वारका- 11 PM (पुराना समय)

द्वारका- 1 AM (नया समय)

ढांसा बस स्टैंड- 11 PM(पुराना समय)

ढांसा बस स्टैंड- 12:45 AM (नया समय)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें