रेलवे की ट्रेनें चलाने के साथ ही कोरोना से लड़ाई की भी है तैयारी, बनाई खास डिवाइस
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के त्रिवेंद्रम डिवीजन (Trivandrum Division) के सिग्नल एंड टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने रेल मित्र (RailMitra) नाम से खास तरह का रोबोट (Robot) डिजाइन किया है.
कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के बीच रेलवे अपनी सेवाओं को एक बार फिर से शुरू करने का प्रयास कर रहा है. बीमारी से बचान के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) के त्रिवेंद्रम डिवीजन (Trivandrum Division) के सिग्नल एंड टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने रेल मित्र (RailMitra) नाम से खास तरह का रोबोट (Robot) डिजाइन किया है. ये रोबोट कोरोना से संक्रमित व्यक्ति से बातचीत करने के साथ ही उसे हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने में भी मदद करता है. इस रोबोट के जरिए कोरोना सक्रमित व्यक्ति के आसपास की जगह को भी वायरस से मुक्त किया जा सकता है.
रेलवे ने बनाया रेल मित्र रोबोट
रेल मित्र को एक रिमोर्ट कंट्रोल (remote controlled) के जरिए चलाया जाता है. इसकी रेंज 500 मीटर है. ये रोबोर्ट कोविड 19 (COVID-19) के मरीज को अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचाता है. इस रोबोट में 360 डिग्री देखने वाला कैमरा लगा हुआ है जो कोविड 19 के मरीज से बात करने और उन्हें निर्देश देने में मदद करता है. इसमें 2 लीटर तक डिसइन्फेक्टेंट (disinfection) भरा होता है जो कमरे की कमरे में रखे सामान को डिसइन्फेक्ट कर देता है.
रोबोट में हैं यूवी चेम्बर
रेल मित्र रोबोट में चेम्बर (UV chamber) बनाए गए हैं इनमें यूवी लाइट होती है. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति अपने मास्क और अन्य वस्तुओं को इन चेम्बर्स में डाल सकता है. चेम्बर में मौजूद यूवी चेम्बर में रखे सभी सामान को वायरस मुक्त कर देती हैं.
आज से 15 रूट पर चलने लगेंगी ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने की तैयारी कर ली है. शुरूआत में 12 मई से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के अलग अलग हिस्सों के लिए 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेल यात्रियों को इस बात का ध्यान रखने की जरूरत होगी कि रेल यात्रा अब पहले जैसी नहीं होगी. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई सोशल डिस्टेंसिंग और मेडिकल प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए इन ट्रेनों को चलाया जाएगा. ऐसे में यात्रियों को इन 10 बातों का ध्यान रखना जरूरी होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इन बातों का रखें ध्यान
रेलवे की ओर से किसी भी तरह के टिकट की बिक्री स्टेशन पर नहीं की जाएगी. ऐसे में टिकट के लिए स्टेशन पर न जाएं. टिकटों की बुकिंग सोमवार 11.5.2020 से आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट www.irctc.co.in और मोबाइल ऐप के जरिए बुक की जा सकेगी.