आप गुजरात घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और Statue of Unity को देखने जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. नए साल में आप ट्रेन के जरिए सीधे Statue of Unity को देखने जा सकेंगे. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने शनिवार को इस बारें में ऐलान किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि Dabhoi-Kevadia रेल प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है. इस सेक्शन पर सीआरएस इंस्पेक्शन होने हैं. इस इंस्पेक्शन के बाद जनवरी से इस रेल सेक्शन पर ट्रेन चलाया शुरू कर दी जाएगी. ये सेक्शन खुलने के बाद पूरे देश से इस रूट पर ट्रेनें चलाई जा सकेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजी से होगा इलाके का विकास area will grow rapidly

'केवड़िया स्टेशन (Kevadia station) के बन जाने से इस क्षेत्र के विकास में गति आएगी. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आने वाले देश और विदेश के पर्यटकों की यात्रा कम समय में तथा आसानी से हो सकेगी.' इस समय स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नजदीकी रेलवे स्टेशन वडोदरा (Vadodara) , भरूच (Bharuch) और अंकलेश्वर (Ankleshwar) हैं. ये सभी करीब 70-75 किलोमीटर दूर हैं.

बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या number of tourists will increase

केवड़िया में आधुनिक रेलवे स्टेशन (modern railway station) बनने से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ जाएगी. मुख्य ब्रॉड गेज लाइन (broad gauge line) के साथ केवड़िया को जोड़ने के लिये रेलवे ने 18 किलोमीटर लंबे दभोई-चांदोद नैरो गेज को ब्रॉड गेज में तब्दील करने और चांदोद से केवड़िया तक 32 किलोमीटर लंबी नयी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य को मंजूरी दी है.

गांधीनगर स्टेशन को किया जाएगा डेवलप

गांधीनगर में देश का पहला स्टेशन मॉडनाइजेशन और डेलवपमेंट प्रोग्राम गांधीनगर में शुरू किया जा रह है. अगले दो महीने में इसे कमीशन कर दिया जा जाएगा. इस प्रोग्राम के तहत गांधीनगर रेलवे स्टेशन को बेहद खूबसूरत बनाया जाएगा. साथ ही इस स्टेशन पर यात्रियों को होटल परिसर में फाइव स्टार होटल की भी सुविधा मिलेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें