Indian Railways: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह से हो रही बारिश के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) परिसर में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बिजली के तार के संपर्क में आने से महिला को करंट लग गया जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि यह घटना स्टेशन के निकास द्वार संख्या-1 के निकट उस समय हुई जब महिला साक्षी आहूजा (34) चंडीगढ़ के लिए ट्रेन पकड़ने जा रही थी. उस समय वह अपनी बहन के साथ थी. 

कैसे हुआ हादसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार लगातार हो रही बारिश के बीच पीड़िता स्टेशन की ओर जा रही थी, तभी उसने अपना संतुलन खो दिया और वह बिजली के खंभे की कुछ तारों के संपर्क में आ गई.

पुलिस उपायुक्त (रेलवे) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि सहायक उप-निरीक्षक गायकवाड़ के साथ पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आहूजा को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पीड़िता की बहन माधवी चोपड़ा ने संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. 

गुप्ता ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 287 (लापरवाही) और 304-ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. महिला के परिवार में पति और दो नाबालिग बच्चे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें