फ्लाइट की तरह अब ट्रेन में भी करें शॉपिंग, Indian Railways शुरू कर रही है यह सर्विस
ट्रेन में सामान की बिक्री के लिए कॉनट्रैक्टर को वेस्टर्न रेलवे से 40,000 रुपये में लाइसेंस लेना होगा. लाइसेंस लेने के बाद कॉनट्रैक्टर ट्रेन में अपने दो सेल्स एक्जीक्यूटिव तैनात करेगा जो ट्रेन के अंदर सामान की बिक्री करेंगे.
इंडियन रेलवे भले ही पटरियों पर दौड़ रही हो, मगर सुविधाओं के मामले में यह किसी जहाज की तरह उड़ान भर रही है. भारतीय रेलवे अपने गाड़ियों में जहाजों की तरह सुविधाओं से लैस कर रही है. इस समय कई ऐसी ट्रेन चल रही हैं जिनमें सफर करने पर आपको बिल्कुल किसी जहाज में सफर करने का अहसास होगा. इंडियन रेलवे एक और कदम उठाने जा रही है, जिसके तहत यात्रियों को ट्रेन में ही शॉपिंग भी कर सकेंगे. ट्रांसपोर्ट की दुनिया में शॉपिंग करने की सुविधा अभी हवाई जहाजों में ही है.
हालांकि पश्चिम रेलवे यह सुविधा मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस में यह सुविधा दे रहा है, लेकिन अब शॉपिंग की इस सुविधा को 16 अन्य गाड़ियों में भी शुरू किया जाएगा. वेस्टर्न रेलवे ने 16 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में शॉपिंग की सुविधा को शुरू करने का प्लान तैयार किया है. यह सुविधा केवल वातानुकूलित कोच (एसी कोच) में यात्रा करने वाले यात्रियों को ही मिलेगी. एसी कोच में सफर कर रहे यात्री अपनी ही सीट पर बैठे हुए किसी प्लाइट की तरह शॉपिंग कर सकेंगे.
इन सामानों की होगी बिक्री
वेस्टर्न रेलवे जिन सामान की बिक्री करेगा उनमें ईयरफोन, गैजेट्स, परफ्यूम, स्कीनकेयर प्रोडेक्ट्स, हैंडबैग, घड़ी, पर्स, गिफ्ट आइटम्स, कॉस्टमैटिक तथा अन्य कंज्यूमर सामान शामिल होंगे. इस सर्विस में खाने-पीने का सामान शामिल नहीं होगा. खाने-पीने के सामान के लिए यात्री को कैटरिंग विभाग को भी ऑर्डर देना होगा.
जी बिजनेस LIVE TV देखें:
रेलवे इस सेवा के लिए जल्द ही टेंडर जारी करने जा रहा है. कॉन्ट्रेक्टर को वेस्टर्न रेलवे में सामान की बिक्री के लिए 40,000 रुपये बतौर लाइसेंस फीस जमा करनी होगी. लाइसेंस मिलने के बाद कॉन्ट्रेक्टर ट्रेन में अपने दो सेल्स एक्जीक्यूटिव तैनात करेगा. ये सेल्स एक्जीक्यूटिव एक विशेष ड्रेस में तैनात होंगे और इनके पास पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन होगी. ताकि वे इस मशीन से डिजिटल पेमेंट हासिल कर सकें. ये सेल्स एक्जीक्यूटिव कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों को अपने प्रोडेक्ट्स की जानकारी और कीमत वाली एक कैटलॉग मुहैया कराएंगे. यात्री कैटलॉग में देखकर अपनी पसंद का सामान चुन सकते हैं और वहां मौजूद सेल्स एक्जीक्यूटिव को उसका ऑर्डर दे सकते हैं.