Indian Railways: राजस्थान के प्रसिद्ध रामदेवरा मेले के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी भारतीय रेल, यहां देखें ट्रेनों का शेड्यूल
Indian Railways: राजस्थान के जैसलमेर जिले में लगने वाले वार्षिक रामदेवरा मेले (Ramdevra Mela) को लेकर बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है. भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने रामदेवरा में आयोजित होने वाले इस वार्षिक मेले को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
Indian Railways: राजस्थान के जैसलमेर जिले में लगने वाले वार्षिक रामदेवरा मेले (Ramdevra Mela) को लेकर बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है. राजस्थान (Rajasthan) के अलग-अलग जिलों से रामदेवरा मेले में शामिल होने के लिए लोग जैसलमेर (Jaisalmer) पहुंच रहे हैं. रामदेवरा मेले को देखते हुए रामदेवरा के साथ-साथ जैसलमेर और आसपास के अन्य सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. लिहाजा, भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने रामदेवरा में आयोजित होने वाले इस वार्षिक मेले को ध्यान में रखते हुए जोधपुर-पोकरण, जोधपुर-रामदेवरा, जोधपुर-मारवाड़ और लालगढ़-रामदेवरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इन सभी मेला स्पेशल ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की हैं.
1. जोधपुर-पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 04803, जोधपुर-पोकरण मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 अगस्त से 9 सितंबर तक जोधपुर से 02.55 बजे रवाना होकर 07.35 बजे पोकरण पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 04804, पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल दिनांक 25 अगस्त से 09 सितंबर तक पोकरण से 08.25 बजे रवाना होकर 14.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान रास्ते में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट, फलौदी और रामदेवरा रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.
2. जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 04807, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 अगस्त से 09 सितंबर तक जोधपुर से 13.30 बजे रवाना होकर 17.05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 04808, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल दिनांक 25 अगस्त से 09 सितंबर तक रामदेवरा से 17.55 बजे रवाना होकर 21.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी. ये ट्रेन सफर के दौरान रूट पर राई का बाग महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट और फलौदी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
3. जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 04809, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 अगस्त से 08 सितंबर तक जोधपुर से 19.50 बजे रवाना होकर 23.45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 04810, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 अगस्त से 09 सितंबर तक रामदेवरा से 00.25 बजे रवाना होकर 04.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान रास्ते में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट और फलौदी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.
4. जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 04811, जोधपुर-मारवाड़ मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 अगस्त से 09 सितंबर तक जोधपुर से 21.50 बजे रवाना होकर 23.45 बजे मारवाड़ पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 04812, मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 अगस्त से 10 सितंबर तक मारवाड़ से 00.15 बजे रवाना होकर 02.10 बजे जोधपुर पहुंचेगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान अप और डाउन करते हुए भगत की कोठी, लूणी और पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
5. लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 04711, लालगढ़-रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 अगस्त से 09 सितंबर तक लालगढ़ से 19.10 बजे रवाना होकर 22.15 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 04712, रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 अगस्त से 09 सितंबर तक रामदेवरा से 22.45 बजे रवाना होकर 02.00 बजे लालगढ़ पहुंचेगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान रास्ते में कोलायत और फलौदी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.