रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए छपरा से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच एक विशेष साप्ताहिक रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से हो कर गुजरेगी. ऐसे में इस गाड़ी के चलने से उत्तर प्रदेश व बिहार दोनों राज्यों की ओर जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा. यह साप्ताहिक रेलगाड़ी कुल 12 फेरे लगाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह होगा गाड़ी का शिड्यूल

गाड़ी संख्या 05101/05102 छपरा-दिल्ली जंग्शन-छपरा साप्ताहिक स्पेशल कुल 12 फेरे लगाएगी. रेलगाड़ी संख्या 05101 छपरा से चल कर दिल्ली जंग्शन जाने वाली ट्रेन  14.04.2019 से 30.06.2019 तक प्रत्‍येक रविवार को छपरा से शाम 04.00 बजे चल करके अगले दिन दोपहर 12.30 बजे पुरानी दिल्ली पहुँचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या  05102 दिल्ली जंग्शन से चल कर छपरा को जाने वाली ये ट्रेन दिनांक 15.04.2019 से 01.07.2019 तक प्रत्‍येक सोमवार को दिल्ली जंग्शन से दोपहर 02.20 बजे चल करअगले दिन दोपहर 10.55 बजे छपरा पहुँचेगी. 

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन

छपरा-दिल्ली जंग्शन-छपरा साप्ताहिक  स्पेशल ट्रेन में तीन वातानुकूलित 3टीयर, आठ शयनयान श्रेणी तथा सात सामान्य श्रेणी के डिब्बे हैं. यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरसेन रोड, शाहगंज, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

पश्चिम रेलवे ने घोषित कीं विशेष ट्रेनें

गर्मियों की छुट्टियों में मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 8 विशेष ट्रेनों की 186 सेवाएं नई दिल्ली, इंदौर,गांधी धाम, पटना और मैंगलोर के लिए पहले ही घोषित कीं थीं. रेलवे ने 08 और विशेष ट्रेनों की घोषणा की है. ये ट्रेनें मुंबई से जयपुर, अजमेर - जम्मू तवी व गोरखपुर, गांधीधाम-अमृतसर, अहमदाबाद-पटना, व उधना-आगरा कैंट के लिए शुरू की जाएंगी. इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.

बांद्रा टर्मिनस से जयपुर की विशेष ट्रेन

बांद्रा टर्मिनस से जयपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. यह साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार सुबह 6.15 बजे रवाना होगी. अगले दिन यह ट्रेन सुबह 3.10 बजे जयपुर पहुंचेगी. 04 अप्रैल से 27 अप्रैल तक इस ट्रेन को चलाया जाएगा. वापसी में यह ट्रेन जयपुर से बुधवार सुबह 8.10 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 4.45 बजे यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 3 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी.

यहां रुकेगी ये ट्रेन

रास्ते में यह ट्रेन वड़ोदरा, बोरीवली, सूरत, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ और कनकपुरा स्टेशनों पर रोकी जाएगी.