1 जून से चलने वाली ट्रेनों के लिए आज से बुक होंगे टिकट, जानिए क्या है पूरी डीटेल्स
देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने देश के करोड़ों यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 जून से रेलवे रोज लगभग 200 और ट्रेनें चलाने जा रहा है.
देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने देश के करोड़ों यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 जून से रेलवे रोज लगभग 200 और ट्रेनें चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों में यात्री 21 मई यानी आज सुबह 10 बजे से बुकिंग करा सकते हैं. रेलवे की ओर से इन सभी ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इसमें नॉनएसी ट्रेनों के साथ-साथ दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी कई लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं.
एक महीने पहले बुक करा सकेंगे टिकट
इंडियन रेलवे की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, इन ट्रेनों की बुकिंग गुरुवार सुबह से शुरू हो जाएगी. इन ट्रेनों का एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 30 दिन का होगा. यानी कि आप 1 महीने पहले टिकट बुक कर सकते हैं. ट्रेन में हर क्लास का किराया सामान्य किराया होगा जो ऐसी मेल/एक्सप्रेस/जनशताब्दी टाइप ट्रेनों में होता है. इन ट्रेनों में एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कोच होंगे. यानी इनका कम्पोजीशन रेगुलर ट्रेन की तरह होगा.
ऑनलाइन करा सकेंगे बुकिंग
रेल मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि अभी भी रेलवे स्टेशनों पर कोई भी टिकट काउंटर नहीं खुले होंगे. इन ट्रेनों के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही ट्रेनों को बुक करना होगा.
नहीं होगा जनरल कोच
इन ट्रेनों में सिर्फ वही लोग यात्रा कर सकेंगे, जिनके पास कंफर्म टिकट होगा. यानी कोई भी RAC या फिर वेटिंग लिस्ट वाला इस ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकेगा. इसके अलावा एसी कोच में यात्रा के दौरान कंबल या चादर उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे. ट्रेनों का किराया सामान्य रखा गया है. रेलवे के मुताबिक, इन ट्रेनों में एसी क्लास और नॉन एसी क्लास दो तरह के कोच होंगे, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें कोई भी जनरल कोच नहीं होगा यानी पूरी ट्रेन में जो लोग सफर करेंगे सिर्फ रिजर्वेशन वाले ही लोग यात्रा कर सकेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
1 जून से जो ट्रेनें चल रही हैं, वह श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा हैं और साथ ही जो पहले से 15 पेयर ट्रेनें चल रही हैं. उनके अतिरिक्त इन ट्रेनों की शुरुआत हो रही है. आप कह सकते हैं कि रेलवे ट्रेनों के सामान्य परिचालन की दिशा में धीरे-धीरे बढ़ रहा है. 1 जून से टाइम टेबल के मुताबिक, चलने वाली ट्रेनों को उसी लिहाज से देखा जा सकता है.