रेलवे स्टेशन पर एसी वेटिंग लाउंज में मिलेंगी अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं, लेकिन जेब करनी होगी ढीली
रेलवे स्टेशनों पर अपनी ट्रेन के इंतजाम में कुछ समय एसी वेटिंग रूम में बिताने का अब अलग अहसास होगा. रेलवे स्टेशनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए रेलवे की ओर से स्टेशनों पर कई बदलाव किए जा रहे हैं.
रेलवे स्टेशनों पर अपनी ट्रेन के इंतजाम में कुछ समय एसी वेटिंग रूम में बिताने का अब अलग अहसास होगा. रेलवे स्टेशनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए रेलवे की ओर से स्टेशनों पर कई बदलाव किए जा रहे हैं. इसी के तहत अब एसी वेटिंग रूम का नाम बदल कर अब इसे एसी वेटिंग लाउंन नाम दे दिया गया है. वहीं इसमें कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं. हालांकि इन सुविधाओं के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे.
एसी वेटिंग लाउंज में दाखिल होने के लिए लगेंगे पैसे
रेलवे की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एसी वेटिंग रूम को अपडेट कर के एसी लाउंज बना दिया गया है. इस लाउंज में सामान्य सीटों के लिए जहां एक वयस्क यात्री के लिए प्रति घंटा 10 रुपये शुल्क रखा गया है वहीं बच्चों के लिए प्रति घंटा 05 रुपये रखा गया है. वहीं लाउंज में रखे सोफे पर बैठने के लिए वयस्क के लिए शुल्क एक घंटे के लिए 60 रुपये व बच्चों के लिए 30 रुपये रखा गया है.
खाना नहीं ले जा सकेंगे
एसी वेटिंग लाउंज में यात्रियों के लिए बाहर से खाना ले कर जाना मना है. अंदर बैठे यात्री को अंदर बनाए गए एक स्नैक्स बार से ही सामान खरीदना होगा. हालांकि पहले एसी वेटिंग रूम में इस तरह की कोई पाबंदी नहीं थी. आने वाले दिनों में घंटों देरी से चल रही ट्रेनों का इंजतार करने वाले यात्रियों को इन नियमों से कुछ मुश्किल भी हो सकती है.
सामान रखने के लिए बने रेक
एसी वेटिंग लाउंज में सामान रखने के लिए खास तरह के रेक बनाए गए हैं. ऐसे में वेटिंग रूम में बैठने वाले यात्रियों को असुविधा नहीं होगी. एसी वेटिंग लाउंज का एक हिस्सा खुल चुका है जबकि दूसरा हिस्से अगले कुछ दिनों में खुलने वाला है.
ऐसे करनी होगी इंट्री
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एसी लाउंज में दाखित होते ही एक काउंटर बना हुआ है. यहां पर जा कर आपको अपको अपना टिकट दिखाना होगा. आपका टिकट ट्रेन में किसी भी वातानुकूलित श्रेणी का होना चाहिए. टिकट दिखाने के साथ ही आपके पीएनआर के जितने लोगों का टिकट है उन्हें निर्धारित शुल्क लेकर एसी लाउंज में दखिल होने दिया जाएगा.