भारतीय रेलवे इस रेल फैक्ट्री को दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री बनाएगी, डिब्बे किए जाएंगे निर्यात
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में बयान देते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्ट्री की क्षमता 5,000 कोच प्रति वर्ष के उत्पादन की फैक्ट्री हो. इसके लिए कई सारे प्रयास किए जा रहे हैं.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में बयान देते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्ट्री की क्षमता 5,000 कोच प्रति वर्ष के उत्पादन की फैक्ट्री हो. इसके लिए कई सारे प्रयास किए जा रहे हैं.
रायबरेली फैक्ट्री के चलते बढ़ेगा रोजगार
उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री को विश्व स्तर की फैक्ट्री बनाए जाने की योजन है. इससे हमारे उद्योगों और व्यापार को बल मिलेगा. इस फैक्ट्री को सप्लाई करने के लिए कई छोटी फैक्ट्रियां लगेंगी जिससे रोजगार बढ़ेगा.
पूरी दुनिया में चलेंगे भारतीय कोच
रेल मंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि रायबरेली कोच फैक्ट्री में बने उत्पाद पूरी दुनिया में निर्यात किए जाएं. दुनिया भर में यहां बने हुए ट्रेन सेट चलें. इसको देखते हुए पूरे विश्व से देश में निवेश भी आएगा.
रायबरेली में बन रहे हैं स्मार्ट कोच
गौरतलब कि रेलवे की ओर से रायबरेली कोच फैक्ट्री में स्मार्ट कोच भी बनाए जा रह हैं. ये स्मार्ट कोच बेहद आधुनिक हैं. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इस तरह के 100 स्मार्ट कोच बनाने का ऑर्डर रायबरेली कोच फैक्ट्री को दिया गया है. इसके लिए पैसे भी जारी किए जा चुके हैं. ये कोच रेलवे को मिलने के बाद जल्द ही देश में स्मार्ट ट्रेनें भी चलती देखी जा सकेंगी.