भारतीय रेलवे आज M.P और राजस्थान को देगा बड़ा तोहफा, कई सुविधाओं का होगा उद्घाटन
भारतीय रेलवे मध्यप्रदेश और राजस्थान के लोगों को 26 फरवरी को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. रेलवे की ओर से नीमच और सादड़ी जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण किया जाएगा.
भारतीय रेलवे मध्यप्रदेश और राजस्थान के लोगों को 26 फरवरी को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. रेलवे की ओर से नीमच और सादड़ी जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण किया जाएगा.
नई रेल लाइन का होगा शिलान्यास
इस कार्यकम के दौरान नीचम से रतलाम रेल लाइन दोहरीकरण एवं नीमच से बड़ी सादड़ी नई रेल लाइन का शिलान्यास किया जाएगा. इस दो प्रोजेक्टों के शुरू होने से एक तरफ जहां गाड़ियों की गति बढ़ाने में मदद मिलेगी साथ ही अतिरिक्त गाड़ियों को चलाने की भी मदद मिलेगी.
कई सुविधाओं का होगा लोकापर्ण
रेलवे की ओर से इस कार्यक्रम मे दौरान कपासन, घोसुंडा, फतेहनगर एवं मावली स्टेशनों के फुट ओवर ब्रिज तथा घोसुंडा, फतेहसागर, भूपालसागर एवं पांडोली के नए हाई लेवल प्लेटफार्म का शिलान्यास और फतेहनगर के हाई लेवल प्लेटफार्म का लोकार्पण किया जाएगा.