पंजाब की ट्रेन में हो आपको रिजर्वेशन तो चेक करें स्टेटस, कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अम्बाला मंडल के सहारनपुर-अम्बाला रेल सेक्शन पर पिलखानी-सरसावा और सरसावा-कालानौर स्टेशनों के बीच सीमित ऊँचाई के दो सबवे बनाने का ऐलान किया है. इस सबसे को बनाने के लिए 22.12.2019 को सुबह 09.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक 8 घंटों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अम्बाला मंडल के सहारनपुर-अम्बाला रेल सेक्शन पर पिलखानी-सरसावा और सरसावा-कालानौर स्टेशनों के बीच सीमित ऊँचाई के दो सबवे बनाने का ऐलान किया है. इस सबसे को बनाने के लिए 22.12.2019 को सुबह 09.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक 8 घंटों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कुछ ट्रेनों को जहां कैंसिल किया गया है वहीं कुछ के रूट में बदलाव किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 64502 अम्बाला-सहारनपुर पैसेंजर रेलगाड़ी कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 12063 हरिद्वार-ऊना हिमाचल लिंक एक्सप्रेस रेलगाड़ी कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 23.12.2019 को चलने वाली 12064 ऊना हिमाचल-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस रेलगाड़ी कैंसिल रहेगी.
इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 54541 मेरठ सिटी-अम्बाला रेलगाड़ी सहारनपुर-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 54540 अम्बाला-हज़रत निजामुद्दीन रेलगाड़ी अम्बाला-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 21.12.2019 और 22.12.2019 को चलने वाली 54304 कालका-दिल्ली जंग्शन रेलगाड़ी अम्बाला-दिल्ली जंग्शन के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 21.12.2019 को चलने वाली 15011 लखनऊ जंग्शन -चंडीगढ़ रेलगाड़ी सहारनपुर-चंडीगढ के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 15012 चंडीगढ़-लखनऊ रेलगाड़ी चंडीगढ-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 54539 हज़रत निजामुद्दीन-अम्बाला रेलगाड़ी सहारनपुर-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 64513 सहारनपुर-नंगलडैम रेलगाड़ी सहारनपुर-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 12054/12053 अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी अम्बाला-हरिद्वार-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 14712/14711 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ी अम्बाला-हरिद्वार-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
इन ट्रेनों का रूट बदला गया
- दिनांक 21.12.2019 को चलने वाली 14617 सहरसा-अमृतसर जन सेवा एक्सप्रेस मुरादाबाद-हापुड-दिल्ली जंग्शन-पानीपत-अम्बाला होकर चलायी जाएगी.
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 14618 अमृतसर-सहरसा जन सेवा एक्सप्रेस अम्बाला-पानीपत-दिल्ली जंग्शन-हापुड़-मुरादाबाद होकर चलायी जाएगी.
- दिनांक 21.12.2019 को चलने वाली 12357 कोलकत्ता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस मुरादाबाद-हापुड-दिल्ली जंग्शन-पानीपत-अम्बाला होकर चलायी जाएगी.
- दिनांक 20.12.2019 को चलने वाली 15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस रेलगाड़ी मुरादाबाद-हापुड-दिल्ली जंग्शन-पानीपत-अम्बाला होकर चलायी जाएगी.
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस रेलगाड़ी अम्बाला-पानीपत-दिल्ली जंग्शन-हापुड़-मुरादाबाद के रास्ते चलायी जाएगी.
इस ट्रेन को रोक कर चलाया जाएगा
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 54531 अम्बाला-कालका पैसेंजर शाम 06.30 बजे की बजाए सांय 07.00 बजे चलायी जाएगी.
339 ट्रेनों को किया गया कैंसिल
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने शनिवार 21.12.2019 को 339 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे की ओर से कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. अगर आप भी रेल यात्रा करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें.
ट्रेन कैंसिल हुई तो लें पूरा रिफंड
अगर आपकी ट्रेन कैंसिल हो गई है तो आप पूरा रिफंड ले सकते हैं. आपकी ट्रेन कैंसिल है की नहीं इसकी जानकारी आपको रेलवे की वेबसाइट www.trainenquiry.com से मिल जाएगी. रेलवे यहां अपनी सभी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट रोज डलता है. 139 सेवा पर एसएमएस कर के भी गाड़ियों की स्थिति जानी जा सकती है. वहीं जिन यात्रियों की रेलगाड़ी कैंसिल हो गई है वो अपना टिकट कैंसिल करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में आप अपने रूट की दूसरी ट्रेन के विकल्प पर विचार कर सकते हैं.
भारतीय रेलवे रोज हजारों ट्रेनें चलाती है
भारतीय रेलवे पूरे देश में रोज लगभग 12600 रेलगाड़ियों को चलाता है. इसमें रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे की ओर से देश के अलग - अलग हिस्सों में समय - समय पर पटरियों की मरम्मत के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाते हैं. इसके चलते रेलगाड़ियों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ता है.