दिल्‍ली के हजारों बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर भेजने के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railways) जल्‍द ट्रेन मुहैया कराएगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने आश्वासन दिया है कि दिल्ली सरकार की ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना’ (CM Pilgrimage scheme) के लिए बहुत जल्द ट्रेनें उपलब्ध करवाई जाएंगी. इस योजना के तहत सरकार बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर भेजती है. लेकिन ट्रेनें उपलब्ध नहीं होने के कारण यह योजना रद्द कर दी गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने बुधवार को कहा कि कोहरे के प्रभाव के कारण रेक की कमी होने और कनार्टक और झारखंड में चुनाव को लेकर सीमाई इलाकों से अर्द्धसैनिक बलों की आवाजाही की वजह से ट्रेन संचालन पर असर पड़ा है. 

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार को 30,000 से अधिक उन बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर भेजने के लिए जल्द ट्रेन मिलने की उम्मीद है, जिनका रेल रिजर्वेशन योजना के तहत हुआ है. 

इस साल जुलाई में शुरू हुई योजना में 63,435 बुजुर्गों ने आवेदन किया था जिनमें से 32,828 तीर्थयात्री देश में 12 धार्मिक स्थलों में से एक की यात्रा कर चुके हैं और शेष का तीर्थयात्रा पर जाना बाकी है.