Indian Railways: महाराष्ट्र के दहानू रोड (Dahanu Road) से होकर गुजरने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है. दहानू रोड यार्ड में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में सिग्नल गियर को बदलने के लिए शनिवार, 8 अक्टूबर को दोपहर 13.00 बजे से और रविवार, 9 अक्टूबर को सुबह 08.00 बजे से 16.00 बजे तक नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस नॉन-इंटरलॉकिंग के काम की वजह से पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने उन 17 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें शनिवार, 8 अक्टूबर को इस नॉन-इंटरलॉकिंग के काम की वजह से आंशिक रूप से रद्द करने का फैसला किया गया है. बता दें कि ये ट्रेनें अपनी तय यात्रा से पहले ही अपनी यात्रा खत्म कर देंगी. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने इन सभी 17 ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की हैं.

8 अक्टूबर को आंशिक रूप से रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ट्रेन संख्या- 22929, दहानू रोड-वडोदरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दहानू रोड और भिलाड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और भिलाड से प्रस्‍थान करेगी.

2. ट्रेन संख्या- 22930, वडोदरा-दहानू रोड सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भिलाड में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन भिलाड और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

3. ट्रेन संख्या- 93011, चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन वानगांव और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

4. ट्रेन संख्या- 93019, विरार-दहानू रोड लोकल को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन वानगांव और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

5. ट्रेन संख्या- 93021, विरार-दहानू रोड लोकल को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन वानगांव और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

6. ट्रेन संख्या- 93025, विरार-दहानू रोड लोकल को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन वानगांव और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

7. ट्रेन संख्या- 93029, विरार-दहानू रोड लोकल को बोईसर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन बोईसर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

8. ट्रेन संख्या- 93031, दादर-दहानू रोड लोकल को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन वानगांव और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

9. ट्रेन संख्या- 93035, विरार-दहानू रोड लोकल को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन वानगांव और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

10. ट्रेन संख्या- 93037, चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन पालघर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

11. ट्रेन संख्या- 93016, दहानू रोड - विरार लोकल दहानू रोड तथा वानगांव के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी तथा वानगांव और विरार के बीच चलेगी.

12. ट्रेन संख्या- 93020, दहानू रोड - विरार लोकल दहानू रोड तथा वानगांव के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी तथा वानगांव और विरार के बीच चलेगी.

13. ट्रेन संख्या- 93022, दहानू रोड-चर्चगेट लोकल दहानू रोड तथा वानगांव के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी तथा वानगांव और चर्चगेट के बीच चलेगी.

14. ट्रेन संख्या- 93030, दहानू रोड-चर्चगेट लोकल दहानू रोड तथा वानगांव के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी तथा वानगांव और चर्चगेट के बीच चलेगी.

15. ट्रेन संख्या- 93034, दहानू रोड - चर्चगेट लोकल दहानू रोड और बोईसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी तथा बोईसर और चर्चगेट के बीच चलेगी.

16. ट्रेन संख्या- 93036, दहानू रोड - विरार लोकल दहानू रोड तथा वानगांव के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी तथा वानगांव और विरार के बीच चलेगी.

17. ट्रेन संख्या- 93038, दहानू रोड - विरार लोकल दहानू रोड तथा वानगांव के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी तथा वानगांव और विरार के बीच चलेगी.