Special Train: मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र को रेलवे का तोहफा, अप्रैल 2023 तक चलाई जाएगी ये स्पेशल ट्रेन
Indian Railways: यात्रियों की सुविधाओं और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने बांद्रा टर्मिनस और जबलपुर (Bandra Terminus and Jabalpur) के बीच चलाई जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सेवाओं में 52 फेरों की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.
Indian Railways: यात्रियों की सुविधाओं और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने बांद्रा टर्मिनस और जबलपुर (Bandra Terminus and Jabalpur) के बीच चलाई जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सेवाओं में 52 फेरों की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. पश्चिम रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. पश्चिम रेलवे ने प्रेस रिलीज में बताया कि बांद्रा टर्मिनस और जबलपुर के बीच चलाई जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को संशोधित समय और विशेष किराए के साथ बढ़ाया जा रहा है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने इस स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को लेकर ताजा जानकारी दी है.
ट्रेन संख्या- 02133/02134 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल
बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 02133, बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 8 अक्टूबर, 2022 से 1 अप्रैल, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को शाम 17.15 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 15.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 02134, जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को शाम 17.00 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 14.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
किस रूट पर चलाई जाएगी जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर ट्रेन
पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बांद्रा टर्मिनस और जबलपुर के बीच चलाई जाने वाली ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं.
इस ट्रेन में यात्रा के लिए 11 सितम्बर, 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू की जा चुकी है. बताते चलें कि ये ट्रेन विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी. ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं.